अब क्रेडिट कार्ड कंपनी आपको नहीं कर पाएगी परेशान, 1 जुलाई से RBI के नए नियम होंगे लागू
वर्ष 2018 में आरबीआई के PCA फ्रेमवर्क के तहत 12 बैंकों को रखा गया था जिसमें केवल एक निजी बैंक शामिल था। PCA फ्रेमवर्क में रखे गए कई बैंक तो लिस्ट से बाहर आ गए लेकिन सेंट्रल बैंक के वित्तीय हालात में सुधार नहीं हुआ।ऐसे में सेंट्रल बैंक को अपनी 13 फीसदी शाखाओं को बंद करने पर विचार किया जा रहा है। सेंट्रल बैंक को उम्मीद है कि इस निर्णय के बाद बैंक की वित्तीय हालत में सुधार आएगी।