प्रधानमंत्री आवास योजना को मिली 79,000 करोड़ रुपये की सौगात
बजट पेश करने के दौरान अपने सम्बोधन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mnatri Awas Yojna – PMAY) को बड़ी सौगात दी। वित्त मंत्री ने इस आसान हाउसिंग स्कीम के लिए 79,000 करोड़ रुपये की सौगात देश को दी। बजट में इस योजना के आवंटन को बढाकर अब 66% कर दिया गया है। इससे ज़रूरतमंद ग्रामीण और शहरी लोगों के लिए घर खरीदना आसान और पहले से ज़्यादा किफायती हो जाएगा।
Union Budget 2023: बजट से पहले रुपये की उछाल, अमरीकी डॉलर के सामने पहुँचा 81.76
गरीबों को घर मुहैया कराना है लक्ष्य वित्त मंत्री ने अपने सम्बोधन में इस बात पर जोर देते हुए कहा कि गरीबों को घर मुहैया कराना उनका लक्ष्य है। भारत सरकार चाहती है कि कोई भी व्यक्ति बेघर न रहे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना को 79,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना?
प्रधानमंत्री आवास योजना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जिसका लक्ष्य शहरी और ग्रामीण लोगों को सस्ती दर पर घर मुहैया करवाने में मदद करना है। इस योजना के तहत ज़रूरतमंद लोगों को घर खरीदने में आसानी मिलती है।