scriptयहां खुला प्रदेश का पहला पौधा विक्रय केंद्र, व्हाट्सऐप पर कर सकेंगे बुकिंग | State first plant sales center opened in Buhanpur, booking on WhatsApp | Patrika News
बुरहानपुर

यहां खुला प्रदेश का पहला पौधा विक्रय केंद्र, व्हाट्सऐप पर कर सकेंगे बुकिंग

घर पहुंच मिलेगी सेवा, 20 से 40 रुपए में मिलेगा पौधा।

बुरहानपुरJul 14, 2022 / 08:41 pm

Hitendra Sharma

patrika_mp.jpg

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश का पहला पौधा विक्रय केंद्र बुरहानपुर में खुला है, यह प्रदेश में पहला पौधा विक्रय केंद्र रहेगा, जहां पर वन विभाग लोगों को 20 से 40 रुपए में ही सभी प्रजातियों का पौधे उपलब्ध कराएगा। इसकी बुकिंग व्हाट्सऐप नंबर के माध्यम से भी कर सकेंगे। 300 रुपए से अधिक के पौधे खरीदने पर वन विभाग घर पहुंच सेवा देने के साथ ही पौधे लगाने का प्रशिक्षण देगा।

बुधवार को जिले के पौध विक्रय केंद्र का कलेक्टर प्रवीण सिंह, एसपी राहुल कुमार लोढा, वनमंडलाधिकारी प्रदीप मिश्र द्वारा शुभारंभ किया गया। कलेक्टर,एसपी ने भी फोन-पे के माध्यम से राशि का भुगतान कर पौधा खरीदा। डीएफओ मिश्र ने बताया कि जिले में पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए जनमानस को किफायती दर पर अच्छी गुणवत्ता के पौधे मिलेंगे।

यह भी पढ़ें

स्कूल आने सरकार पेट्रोल के लिए दे रही है 600 रुपए महीना, जानिए कोनसी है ये योजना



वन विभाग द्वारा छोटे पौधों का शुल्क 20 रुपए और बड़े पौधों का शुल्क 40 रुपए रखा गया है। यदि किसी संस्था व्यक्ति द्वारा 300 रूपए से अधिक के पौधे क्रय करते हैं तो उन्हें चलित पौधा वाहन के माध्यम से पौधे घर पर पहुंचाकर बताए गए स्थान पर पौधरोपण भी किया जाएगा।

किसी भी प्रजाति के पौधों को खरीदने के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया गया है। इसका प्रचार-प्रसार वन विभाग के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही राशि भुगतान की सुविधा ऑनलाइन रहेगी। शहर में पौधा विक्रय केंद्र सफल होने पर सभी सेंटर पर भी खोलने की कार्य योजना तैयार होगी। लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और पौधों की सभी प्रजातियां लोगों तक पहुंचाने के लिए विक्रय केंद्र मददगार साबित होगा।

 

ट्रक की हॉर्न पर हाईवे पर लोट लोटकर लड़कों ने किया नागिन डांस, देखें वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8cf48a

Hindi News / Burhanpur / यहां खुला प्रदेश का पहला पौधा विक्रय केंद्र, व्हाट्सऐप पर कर सकेंगे बुकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो