script12 फीसदी नमी से ग्रेडिंग के बाहर हुई सोयाबीन,2 केंद्रों पर 10 दिनों में एक दाना नहीं खरीदा | Patrika News
बुरहानपुर

12 फीसदी नमी से ग्रेडिंग के बाहर हुई सोयाबीन,2 केंद्रों पर 10 दिनों में एक दाना नहीं खरीदा

एमएसपी

बुरहानपुरNov 05, 2024 / 12:50 pm

ranjeet pardeshi

burhanpur

burhanpur

एमएसपी

  • केंद्रों पर पसरा सन्नाटा,वापस लौट रहे किसान
    बुरहानपुर.सोयाबीन खरीदी के लिए सरकार द्वारा तय की गईग्रेडिंग से किसानों की उपज बाहर हो गई।12 प्रतिशत से अधिक नमी होने के कारण दो केंद्रों पर 10 दिनों में एक भी किसान से उपज की खरीदी नहीं हुई। एक हजार 80 से अधिक किसानों ने उपज विक्रय के लिए पंजीयन कराया था, लेकिन अब पंजीकृत किसान भी मंडी में खुली नीलामी में उपज बेचने के लिए पहुंच रहे है।
    सोमवार को रेणुका अनाज मंडी वेयर हाऊस पर एमागिर्द सोसायटी के सोयाबीन खरीदी केंद्र पर 5 से अधिक किसान अपनी उपज की क्वालिटी चेक कराने के लिए पहुंचे। नमी चेक करने पर सभी की उपज 12 फीसदी से अधिक नमी आने के कारण तय ग्रेडिंग से बाहर होने के कारण खरीदी से इंकार कर दिया गया।प्रदेश सरकार द्वारा 25 साल बाद किसानों से सोयाबीन खरीदी करने के लिए समर्थन मूल्य 48 92 से अधिक मूल्य तय किया गया है, लेकिन किसानों की क्वालिटी खराब होने के कारण इस खरीदी का लाभ नहीं मिल रहा।
    मंडी में 4352 तक पहुंचा भाव
    सरकारी खरीदी नहीं होने से किसान अनाज मंडी में उपज लेकर पहुंच रहे है।दिवाली के बाद आवक बढऩे के साथ दामों में भी तेजी आ गई है। सोमवार को 915 बोरे की आवक हुई।भाव 2121 से 4352 प्रति क्विंटल तक रहा। जबकि मक्का, ज्वार और गेहूं की आवक में भी बढ़ोरी हुई है। आवक बढऩे से दोनों शेड् पर सोयाबीन के ढेर लगे हुए है। सुबह 11 बजे खुली नीलामी तो दोपहर बाद मक्के की ट्रॉलियों को नीलाम किया जा रहा है।
    स्लॉट बुकिंग से पहले जांच की प्रक्रिया होगी
    कृषि विभाग द्वारा सरकारी खरीदी के लिए पंजीयन से लेकर खरीदी का प्रशिक्षण भी सोसायटी कर्मचारियों को दिया गया है।20 अक्टूबर तक पंजीयन पूरा होने के बाद 25 अक्टूबर से केंद्रों पर तौल कांटे लगाकर कर्मचारी किसानों का इंतजार ही कर रहे है। केंद्रों पर विवाद की स्थिति या किसानों को परेशानी न हो इसलिए स्लॉट बुकिंग से पहले किसानों की उपज की जांच कर रहे है। अभी तक कितने पर किसान आए सभी की क्वालिटी ग्रेडिंग से बाहर निकली।उपज की आवक नहीं होने से केंद्रों पर तौल कांटों का अभी तक पूजन तक नहीं हुआ। ग्रेडिंग की जांच नमी के प्रतिशत, मिट्टी, कटे-फटे एवं सिकूडे हुए दाने आदि के संबंध में बारीकी से जांच की जा रही है।12 प्रतिशत से अधिक नमी पाई गई तो उपज को नहीं खरीदा जा रहा है।
    नीलाम मंडी
    उपज भाव
    गेहूं 2100 से 2816
    मक्का 1311 से 2124
    ज्वार 1625 से 1900
    सोयाबीन 2121 से 4352
    चना 7101 से 7102

Hindi News / Burhanpur / 12 फीसदी नमी से ग्रेडिंग के बाहर हुई सोयाबीन,2 केंद्रों पर 10 दिनों में एक दाना नहीं खरीदा

ट्रेंडिंग वीडियो