scriptमैदान में शव रख की नारेबाजी,पथराव,लाठीचार्ज कर छोड़ी आंसू गैस | Sloganeering was done by keeping the dead body in the ground, stone pelting, lathicharge and tear gas was released | Patrika News
बुरहानपुर

मैदान में शव रख की नारेबाजी,पथराव,लाठीचार्ज कर छोड़ी आंसू गैस

POLICE mock drill news

बुरहानपुरSep 15, 2024 / 08:50 pm

Amiruddin Ahmad

बुरहानपुर. रेणुका पुलिस लाइन में उपद्रवियों ने शव रखकर हंगामा किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर इंसाफ की मांग की। पुलिस ने पहले समझाने का प्रयास किया, लेकिन उपद्रवी पीछे नहीं हटे और पथराव शुरू कर दिया। जवानों ने बीच बचाव करते हुए पहले चेतावनी दी फिर लाठीचार्ज करते हुए हेक्टाकॉप्टर ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोडकऱ भीड़ को खदेडकऱ भागा।
दरअसल यह सब पुलिस की बलवा मॉकड्रिल थीं। गणेश विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था एवं आपात परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल ने तैयारियां की। एसपी ने सभी पुलिस वाहनों का निरीक्षण कर आवश्यक संसाधनों से लैस रखने के निर्देश दिए। हर समय पुलिस को आपात स्थिति में हेलमेट,शील्ड का महत्व बताने के लिए डंडे से पुलिसकर्मी के हेलमेट एवं शील्ड पर प्रहार कर प्रैक्टिकल डेमो दिया। साथ ही घायल होने से बचाने में की विधि बताई। पुलिस ने अभ्यास के दौरान जंबो हेक्टाकॉप्टर ड्रोन का भी उपयोग कर आसमान से आंसू गैस के गोले छोड़े साथ ही जरूरी सामग्री पहुंचाकर देखा।
पुलिस ने बनाई अलग,अलग टीमें
बलवा मॉकड्रिल के दौरान दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस ने अलग अलग पार्टियां बनाईं। पहले कैन पार्टी, लाठी पार्टी, अश्रु गैस पार्टी ने काम किया। टियर गैस पार्टी एवं वज्र वाहन द्वारा भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया। घायल हुए जवानों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए एसपी ने जवानों को मार्गदर्शन दिया। एसपी ने कहा कि बलवा होने की स्थिति में टीम को हमेशा तैयार रहना है। पहले केन और लाठी पार्टी को आगे बढऩा है फिर स्वयं को बचाते दंगाइयों को तितर-बितर करना है। छोटी सी घटना की जानकारी भी लगती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करें। पुलिस वाहनों में स्पीकर सिस्टम, बलवा ड्रिल सामग्री जैसे रस्सा, हेलमेट, बॉडी शील्ड, इमरजेंसी बैटरी, फायर यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स रखने के निर्देश दिए।

Hindi News / Burhanpur / मैदान में शव रख की नारेबाजी,पथराव,लाठीचार्ज कर छोड़ी आंसू गैस

ट्रेंडिंग वीडियो