घटना नेपानगर और असीरगढ़ के बीच उस समय हुई, जह पुष्पक एक्सप्रेस 110 की स्पीड से वहां से गुजरी थी। बुधवार को शाम को हुई घटना में जंगल में मौजूद चांदनी रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रेन की तेज रफ्तार से पूरे रेलवे स्टेशन में जोरदार कंपन्न शुरू हो गया और पूरा ही स्टेशन क्षतिग्रस्त हो गया। बिल्डिंग की कई तीवारें तड़क गई और कुछ हिस्सा ध्वस्त हो गए।
इस घटना की खबर लगते ही खंडवा की तरफ जाने वाली 7 ट्रेनें और बुरहानपुर की तरफ जाने वाली एक ट्रेन को रोक दिया गया था।
प्रबंधक के सामने दिखा भयावह नजारा
बताया जा रहा है कि जब यहां से तेज रफ्तार ट्रेन गुजर रही थी, तभी स्टेशन प्रबंधक ट्रेन को हरी झंडी दिखाने अपने कैबिन से बाहर आए और प्लाटफार्म पर खड़े होकर तेज रफ्तार ट्रेन को हरी झंडी दिखाने लगी। तभी तेज रफ्तार ट्रेन के गुजरने के वक्त वहां जोरदार कंपन्न शुरू हो गया और रेलवे स्टेशन की जर्जर इमारत के परखच्चे उड़ गए। ऐसा लग रहा था जैसे भूकंप आ गया हो।
यह भी है खास
घटना के वक्त खाली था स्टेशन