scriptफंदे पर झूल गईं बीजेपी की नेता पूजा दादू, घर में ही की आत्महत्या | Khaknar janpad President Pooja Dadu commits suicide in Burhanpur | Patrika News
बुरहानपुर

फंदे पर झूल गईं बीजेपी की नेता पूजा दादू, घर में ही की आत्महत्या

एमपी के बुरहानपुर में बीजेपी की एक महिला नेता ने आत्महत्या कर ली है। खकनार की जनपद अध्यक्ष पूजा दादू ने शनिवार देर रात्रि अपने निवास पर फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। फंदे पर शव लटका देख परिजनों ने उन्हें तुंरत उतारकर एक निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक चेकअप कर मृत घोषित कर दिया।

बुरहानपुरOct 01, 2023 / 08:50 am

deepak deewan

pujad.png

खकनार की जनपद अध्यक्ष पूजा दादू

एमपी के बुरहानपुर में बीजेपी की एक महिला नेता ने आत्महत्या कर ली है। खकनार की जनपद अध्यक्ष पूजा दादू ने शनिवार देर रात्रि अपने निवास पर फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। फंदे पर शव लटका देख परिजनों ने उन्हें तुंरत उतारकर एक निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक चेकअप कर मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार प्राथमिक रूप से ये आत्महत्या का मामला लग रहा है हालांकि पुलिस जांच में जुट गई है। पूजा दादू की आत्महत्या की सूचना से हर कोई हैरान है। बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता उनके निवास पर पहुंच चुके हैं।

पूजा दादू पूर्व विधायक राजेंद्र दादू की बेटी थीं। उनकी बड़ी बहन मंजू दादू भी पूर्व विधायक रही हैं और मंडी बोर्ड की उपाध्यक्ष हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे ने बताया कि शनिवार रात्रि करीब 12 बजे पूजा दादू ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने यह आत्मघातक कदम क्या उठाया , इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

लधवे ने बताया कि पूजा दादू को परिजन अस्पताल ले गए थे जहां डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। यह पार्टी के लिए एक बड़ा नुक्सान हुआ है। आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है। पूजा दादू ने यह कदम क्यों उठाया यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

पूजा दादू द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना लगते ही सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल,भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता सहित कई वरिष्ठ नेता उनके निवासस्थल पर पहुंचे।

गौरतलब है कि बीजेपी की नेता पूजा दादू राजनैतिक परिवार से थीं। पूजा दादू वर्तमान में खकनार जनपद की अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहीं थीं। उनकी बड़ी बहन मंजू दादू मंडी बोर्ड की उपाध्यक्ष हैं। उनके पिता स्वर्गीय राजेंद्र दादू नेपानगर से विधायक रह चुके हैं।

//?feature=oembed

Hindi News / Burhanpur / फंदे पर झूल गईं बीजेपी की नेता पूजा दादू, घर में ही की आत्महत्या

ट्रेंडिंग वीडियो