प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के चौपड़ा से केला भरकर ट्रक राजस्थान जा रहा था। ट्रक के केबिन में शॉर्ट सर्किट होने के बाद ट्रक में आग लग गई। ट्रक चालक रफीक ने उतरकर अपनी जान बचाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया, जिससे चालक के दोनों हाथ झुलस गए। हाइवे पर अंधेरा होने के कारण ट्रक में लगी आग दूर से ही दिखाई दे रही थी, जिससे दूसरे वाहन भी मार्ग पर रुक गए। आग की सूचना मिलते ही निगम की फायर वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। वहीं, एंबुलेंस की मदद से हादसे में घायल हुए ट्रक चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : चुनाव से पहले लोकसभा प्रत्याशी का निधन, स्थगित हुआ मतदान
हाइवे पर लगा एक किमी लंबा जाम
हाइवे पर ट्रक में आग की घटना के बाद हाइवे के दोनों तरफ करीब एक किलो मीटर लंबा जाम लग गया। जाम में यात्री बस, ट्रक समेत अन्य वाहन आधी रात के बावजूद सड़क पर घंटों फंसे रहे। हालांकि, ट्रक की आग बुझाए जाने के बाद पुलिस द्वारा एक-एक कर दोनों तरफ के वाहनों को निकालकर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू की गई।