scriptतीन मंजिला होटल में भीषण आग, कमरों में ठहरे लोगों में मची चीख-पुकार, देखें Video | Huge fire in saket hotel people staying in rooms started screaming MP News see video | Patrika News
बुरहानपुर

तीन मंजिला होटल में भीषण आग, कमरों में ठहरे लोगों में मची चीख-पुकार, देखें Video

MP News : होटल साकेत नाम के तीन मंजिला होटल में शुक्रवार देर रात को भीषण आग लग गई। घटना के बाद पुलिस के साथ मौजूद होटल स्टाफ ने कमरों में ठहरे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फिर, एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

बुरहानपुरAug 17, 2024 / 04:02 pm

Faiz

MP News : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के अंतर्गत आने वाले इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर राजपुरा गेट के पास देर रात को एक तीन मंजिला होटल में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आगजनी की शुरुआत बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे से हुई थी। कमरे से आग की लपटे निकलती देख स्थानीय प्रबंधन ने होटल में ठहरे अन्य लोगों और स्टॉफ लगी थी। उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचित किया और लोगों बाहर निकालने के प्रयास में जुट गए।
जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही स्थानीय लोगों और होटल प्रबंधन ने कड़ी मशक्कत करते हुए होटल के कमरों में ठहरे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और तत्काल ही होटल को पूरी तरह से खाली करा लिया, ताकि किसी भी तरह की जनहोनि का खतरा न रहे।
यह भी पढ़ें- 9वीं की छात्रा ने धारदार हथियार से खुद का गला गोदा, CCTV में कैद हुई सनसनीखेज घटना, मनचले से थी परेशान

दो थानों की पुलिस लेकर पहुंचे सीएसपी

आग की सूचना को गंभीरता से लेते हुए खुद सीएसपी गौरव पाटिल समेत दो थानों का पुलिस बल और फायर वाहन मौके पर पहुंचा। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग किस कारण लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। आग पहले स्टोर रूम में रखें सामान में लगने के बाद होटल में फैली थी। सीएसपी गौरव पाटिल ने बताया आग के कारणों की जांच की जा रही है। नगर निगम द्वारा इस होटल के साथ सभी भवनों की फायर एनओसी चेक करवाई जाएगी साथ ही सभी को पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन यंत्र रखने के लिए कहां जाएगा।

आग के कारणों की जांच शुरु

मामले की जानकारी लगते ही उसे गंभीरता लेते हुए खुद सीएसपी गौरव पाटिल अपने साथ दो थानों का पुलिस बल और फायर ब्रिगेड का वाहन लेकर मौके पर पहुंचे। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। आग किस कारण से लगी, फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है। आग पहले स्टोर रूम में रखें सामान में लगी। इसके बाद होटल के अन्य हिस्सों में फैलने कोई बारिश में फैली थी। सीएसपी गौरव पाटिल ने बताया आग के कारणों की जांच की जा रही है। नगर निगम द्वारा इस होटल के साथ सभी भवनों की फायर एनओसी चेक करवाई जाएगी साथ ही सभी को पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन यंत्र रखने के लिए कहां जाएगा।
यह भी पढ़ें- 9वीं की छात्रा ने धारदार हथियार से खुद का गला गोदा, CCTV में कैद हुई सनसनीखेज घटना, मनचले से थी परेशान

जांच में जुटी पुलिस

MP News
सूचना मिलते ही उसे गंभीरता लेते हुए खुद सीएसपी गौरव पाटिल अपने साथ दो थानों का पुलिस बल और फायर ब्रिगेड का वाहन लेकर मौके पर पहुंचे। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। आग किस कारण से लगी, फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है। आग पहले स्टोर रूम में रखें सामान में लगी। इसके बाद होटल के अन्य हिस्सों में फैलने कोई बारिश में फैली थी। सीएसपी गौरव पाटिल ने बताया आग के कारणों की जांच की जा रही है। नगर निगम द्वारा इस होटल के साथ सभी भवनों की फायर एनओसी चेक करवाई जाएगी साथ ही सभी को पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन यंत्र रखने के लिए कहां जाएगा।

Hindi News / Burhanpur / तीन मंजिला होटल में भीषण आग, कमरों में ठहरे लोगों में मची चीख-पुकार, देखें Video

ट्रेंडिंग वीडियो