scriptगुलगांव की पारदी गैंग ने की थी नेपानगर में डकैती की वारदात,4 आरोपी गिरफ्तार,9 फरार | Gulgaon's Pardhi gang had committed robbery in Nepanagar, accused arrested, Gulgaon's Pardhi gang had committed the crime | Patrika News
बुरहानपुर

गुलगांव की पारदी गैंग ने की थी नेपानगर में डकैती की वारदात,4 आरोपी गिरफ्तार,9 फरार

नेपानगर डकैती खुलासा

बुरहानपुरNov 11, 2024 / 03:52 pm

Amiruddin Ahmad

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: video;
hw-remosaic: false;
touch: (-1.0, -1.0);
sceneMode: 0;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 327.65167;
aec_lux_index: 0;
albedo: ;
confidence: ;
motionLevel: -1;
weatherinfo: null;
temperature: 35;

बुरहानपुर। पुलिस ने 3 नवंबर की रात्रि नेपानगर में हुई डकैती की वारदात का खुलासा कर दिया । यह वारदात रायसेन जिले के गुलगांव की पारदी गैंग ने की थी। डकैती की घटना में शामिल 13 में से 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर नगदी राशि सहित एक मंगलसूत्र भी बरामद किया है, जबकि फरार 9 आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया फरियादी रौनक जैन पिता प्रकाश चंद्र जैन निवासी वृन्दावन कॉलोनी के घर में घुसकर मारपीट कर सोने का हाथ का ब्रेसलेट, अंगुठी, मंगलसुत्र, कंगन से नगदी एक लाख 6 हजार रूपये लेकर भाग गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नेपानगर पर अपराध कं. 685/2024 धारा 310 (2) 303 (2) बीएनएस में पंजीबद्ध किया गया था । घटना के बाद टीम तैयार कर शहर के समस्त सीसीटीव्ही फुटेजो खंगाला गया। फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों की पहचान की गई सीसीटीव्ही फुटेज नेपानगर से बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन तक करीब 500 सीसीटीव्ही कैमरे चैक किए। आरोपीगण बुरहानपुर तरफ जाते दिखाई दे रहे है जो नेपानगर से बुरहानपुर तक के सारे रास्तों की सर्चिग की गई जो ग्राम बसाड रोड पर मुजोंबा मंदिर के पास घटना में चोरी गई एक मोटर सायकल क्रमांक एमपी 12 एमजी 1325 टीवीएस स्पोर्ट लावारिश हालत में मिली जिसे दिनांक 05-11-24 को बरामद की गई। बाद रखाना होकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम गठित कर विदिशा एवं रायसेन भेजा गया। टीम द्वारा थाना सांची के ग्राम गुलगांव से लगे जंगलों में दबिश दी गई, दबिश के दौरान सभी संदेही झुंड में थे जो पुलिस को देखते ही जंगलों में फरार हो गए । जिनका पिछा करने पर संदिग्धों द्वारा पत्थरों से हमला करने का प्रयास भी किया परंतु पुलिस टीम द्वारा हार न मानकर डकैती करने वाले चार अरबी को गिरफ्तार किया है जबकि घटना में शामिल 9 आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Burhanpur / गुलगांव की पारदी गैंग ने की थी नेपानगर में डकैती की वारदात,4 आरोपी गिरफ्तार,9 फरार

ट्रेंडिंग वीडियो