अवैध कॉलोनियां काटने वाले कॉलोनाइजरों पर FIR के लिए थाने पहुंची फाइल
– एसडीएम के अनुमोदन के बाद शिकायत करने पहुंचे तहसीलदार
– टीआइ ने अफसरों ने मांगा मार्गदर्शन
बुरहानपुर. शहर में कट रही अवैध कॉलोनियों पर अंकूश लगाने के लिए प्रशासन कॉलोनाइजरों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करा रहा है। कॉलोनियां काटने के बाद प्लाटधारकों को सुविधाएं नहीं देने पर शिकायतें बढऩे के बाद राजस्व अमले ने अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर नोटिस जारी किए है। मोहम्मदपुरा में एक कॉलोनाइजर पर प्रकरण दर्ज होने के बाद अब दूसरे कॉलोनाइजरों की फाइल एसडीएम के अनुमोदन के बाद गणपति थाने पहुंच गई।
जिलेभर में लंबे समय से खेतों में छोटे भूखंड काटकर प्लाट विक्रय करने एवं सुविधाएं नहीं देने की शिकायतें सीएम हेल्पलाइन सहित जनसुनवाई में बढऩे के बाद राजस्व अफसरों ने अपने क्षेत्रों में कटी अवैध कॉलोनियों को सूचिबद्ध किया है।नोटिस जारी करने के बाद प्लाटधारकों को सुविधा देने के लिए कॉलोनाइजर्स को समय सीमा देकर दस्तावेज मांगे थे, लेकिन अधिकांश कॉलोनाइजर कार्रवाई से बचने के लिए नोटिस का जवाब ही नहीं दिया तो कुछने सुविधाएं देने का वादा किया, लेकिन अभी तक पानी, बिजली, सडक़ एवं सीवरेज की सुविधाएं नहीं दी।
फाइल में 5 से अधिक कॉलोनियों के नाम
एसडीएम ने एमागिर्द क्षेत्र की 5 से अधिक कॉलोनियों का निरीक्षण कर कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी कियाथा। राजस्व विभगा ने जमीनों की रजिस्ट्रियां, ग्राम पंचायत, बिजली विभाग से भी कॉलोनियों के संबंध में जानकारी जुटाई थी। 100 से अधिक पेज की एक रिपोर्ट तैयार होने के बाद कॉलोनाइजरोंं के खिलाफ पुलिस को केस दर्ज करने के लिए कलेक्टर एवं एसडीएम से अनुमोदन मांगा जो मिलते ही पुलिस को पत्र लिखा गया है।
यह दस्तावेज जरूरी
कॉलोनी विकसित करने के लिए कॉलोनाइजर का लाइसेंस, भूमि का डायवर्सन, विकास एवं टीएनसीपी अनुमति, कलेक्टर से राजस्व विभाग की अनुमति के दस्तावेज होना जरूरी है, लेकिन शहर में कटी अधिकांश अवैध कॉलोनियों में इन नियमों का पालन तक नहीं किया गया। अफसरों के नोटिस मिलने पर भी कॉलोनाईजर्स ने तय समय सीमा में दस्तावेज पेश नहीं किए हैं, जिनके नाम अपराधिक प्रकरण की सूची में शामिल किए गए है।
पंचायत क्षेत्रों में कटी अवैध कॉलोनियां
शहरी सीमा से लगी एमागिर्द, मोहम्मदपुरा, बहादरपुर, निंबोला, शाहपुर और रेणुका रोड सहित अन्य अंचलों में अवैध कॉलोनियां धड़ल्ले से कटी गई है।शहर के विभिन्न क्षेत्रों का सर्वे कराया गया। पूर्व में राजस्व अमले ने जिला न्यायालय के पीछे एक कॉलोनी पर जेसीबी चलाकर कॉलोनाइजर के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था। संभावना है कि पूर्व में जिन कॉलोनियों पर एसडीएम ने जांच की थी, जिनके खिलाफ प्रकरण तैयार किया गया है।
इन कॉलोनियों की शिकायतें अधिक
राजस्व विभाग के अनुसार सीएम हेल्पलाइन पर आजाद नगर की इरशादनगर, ख्वाजा नगर, पाकीजा नगर, स्टार कॉलोनी और गरीब नवाज नगर की शिकायतें अधिक मिलने पर निरीक्षण किया गया था। जबकि रेणुका रोडपर भी दो कॉलोनियां शामिल है। जिन्होने प्लाटधारकों को बिजली, पानी, सीवेज, सडक़ की सुविधाएं नहीं दी।
– अवैध कॉलोनियां काटने वाले कॉलोनाइजरों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के लिए पुलिस थाने पर फाइल भेज दी है, जल्द ही प्रकरण दर्ज हो जाएगा।
रामलाल पगारे, तहसीलदार बुरहानपुर
– राजस्व विभाग की तरफ से अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के लिए कागज मिले है, जिन धाराओं के केस बनाया जाए,इसके लिए वरिष्ठ अफसरों से मार्गदर्शन मांगा है।
सुरेश महाले, टीआइ, गणपति नाका
Hindi News / Burhanpur / अवैध कॉलोनियां काटने वाले कॉलोनाइजरों पर FIR के लिए थाने पहुंची फाइल