रीवा निवासी शेख हफीज मुबंई में जॉब करते हैं। पत्नी की डिलीवरी करानी थी, इसलिए वो लोग मुंबई से रीवा घर जा रहे थे। तभी 12293 एलटीटी-प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रा करते समय गाड़ी भुसावल स्टेशन से आगे बढ़ी तो पत्नी को प्रसव पीड़ा होने लगी। कोच में बैठे लोग सभी लोग घबरा गए।
कोच में बैठी महिलाओं ने डिलीवरी कराई जिसके बाद जाकर बच्चे की किलकारी सुनाई दी। रेलवे स्टाफ ने भी मदद की और ट्रेन जाकर बुरहानपुर स्टेशन पर रूकी। जिसके बाद मां-बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की नार्मल डिलीवरी होने के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बच्चे का नाम अबू बकर रखा गया है।