आपको बता दें कि बुरहानपुर सीट से खड़े हुए कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह ‘शेरा’ बीजेपी की अर्चना चिटनिस से 31 हजार वोटों से हार गए हैं। हार के बाद क्षेत्र में आभार सभा का आयोजन किया गया। सभा में शामिल हुए शेरा ने पहले तो अपने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इसके बाद बातें करते करते वो इतने भावुक हो गए कि खुद के आंसू रोक नहीं पाए और रो पड़े। शेरा को रोता देख उनके साथ मंच पर बैठे अन्य लोग भी उन्हें देख भावुक हो गए। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शेरा के साथ साथ उनके साथ बैठे लोग भी अपने आंसू पौछते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Funny Video : खत्म, टाटा, बाय-बाय की आवाज आते ही उड़ गई ‘नेता जी की गर्दन’
छलक पड़े शेरा के आंसू
दरअसल, बुरहानपुर से मिली हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह शेरा ने आभार सभा का आयोजन किया। इस सभा में ठाकुर सुरेंद्र सिंह फूट-फूटकर रोने लगे। वहीं मंच पर बैठे उनके समर्थक भी उन्हें देख कर भावुक होकर रो पड़े। ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा को विधानसभा 2023 में मिली हार के बाद उन्होंने आभार सभा ली थी। वहीं मंच से उनकी बेटी संबोधित कर रही थी तभी उनके आंसू निकल पड़े और वे रो दिए। उनका रोता हुआ वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- गलत निकली पंडोखर सरकार की भविष्यवाणी, धरी रह गई नरोत्तम और पटवारी की प्रचंड जीत
31 हजार वोट से हारे शेरा, जबकि AIMIM प्रत्याशी को 34 हजार वोट मिले
आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा को 2023 के चुनाव में 69, 226 वोट मिले हैं। जबकि भाजपा की अर्चना चिटनिस को 1,00,397 मिले हैं। शेरा ने कहा कि मेरी हार 31 हजार वोट से हुई, जबकि AIMIM प्रत्याशी को 34 हजार वोट मिले हैं। कांग्रेस नेता शेरा ने कहा कि अगर पार्टी को मुझे खंडवा लोकसभा से चुनाव लड़वाना है तो वो मुझे अभी से प्रत्याशी बना दे, तब जाकर ही फौज खड़ी होगी।