scriptबूंदी में कामकाज, तनख्वाह तालेड़ा अस्पताल से | Patrika News
बूंदी

बूंदी में कामकाज, तनख्वाह तालेड़ा अस्पताल से

सरकार के आदेशों के बावजूद भी चिकित्सा विभाग में प्रतिनियुक्ति का खेल थम नहीं रहा है। जिम्मेदार अधिकारी अपने मिलनसार कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति के आदेश सुविधाजनक स्थान पर लगा देते हैं, जिन अस्पतालों में मूल पदस्थापन किया जाता है। व

बूंदीDec 18, 2024 / 12:16 pm

Narendra Agarwal

बूंदी में कामकाज, तनख्वाह तालेड़ा अस्पताल से

तालेड़ा अस्पताल

तालेड़ा. सरकार के आदेशों के बावजूद भी चिकित्सा विभाग में प्रतिनियुक्ति का खेल थम नहीं रहा है। जिम्मेदार अधिकारी अपने मिलनसार कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति के आदेश सुविधाजनक स्थान पर लगा देते हैं, जिन अस्पतालों में मूल पदस्थापन किया जाता है। वहां कामकाज नहीं करके प्रतिनियुक्ति स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। अस्पताल में प्रतिनियुक्ति के खेल से व्यवस्थाएं बिगड़ रही है।
क्षेत्र के आने वाले मरीजों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ता है। क्षेत्र के दो दर्जन गांव से आने वाले मरीज की रोजाना संख्या 200 करीब का रजिस्ट्रेशन होता है,लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की लंबे समय से चली आ रही प्रतिनियुक्ति को समाप्त करने के लिए अधिकारी सरकार के आदेशों की पालना नहीं कर पा रहे हैं। कोटा चिकित्सा विभाग की जांच टीम ने प्रतिनियुक्ति पर लगे स्वास्थ्य कर्मियों के दस्तावेज की जांच कर रही है। जांच अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति समाप्त करने के दावा कर रही है।इसके बावजूद भी तालेड़ा अस्पताल से बूंदी मुख्यालय पर प्रतिनियुक्ति पर लगे कार्मिकों को वापस भेजने के आदेश नहीं किए हैं।जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा लैब कार्मिक, नर्सिंग अधिकारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ, लेखाकार कार्मिकों को प्रतिनियुक्ति पर बूंदी मुख्यालय पर लगा रखा है।
इनकी कर रखी है प्रतिनियुक्ति
तालेड़ा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी लक्ष्मी वर्मा ने बताया कि लैब टेक्नीशियल अब्दुल हबीब सितंबर 2023 ज्वाङ्क्षनग से ही बूंदी में खाद्य विभाग में लगा रखा है, जिससे लैब टेक्नीशियन नहीं होने से मरीजों को दो जाने वाली सुविधाएं प्रभावित हो रही है।राजेन्द्र शर्मा वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी सितम्बर 2024 से बूंदी मुख्यालय पर सेवाएं दे रहे है। डॉ.इंद्रपाल बैरवा नेत्र सहायक हर माह के सोमवार, मंगलवार सीएमएचओ कार्यालय बूंदी मे एक वर्ष से प्रतिनियुक्ति पर चल रहे है। लेखाकार महावीर गुप्ता को सप्ताह के तीन दिन सीएमएचओ कार्यालय में लगाया हुआ है।
पूर्व में राजस्थान पत्रिका में मामला उजागर होने पर आदेश निरस्त करवाने बाद बूंदी मुख्य चिकित्सा अधिकारी से दूसरा आदेश करवा लिया गया। जब से प्रतिनियुक्ति पर चल रहे हैं।
तालेड़ा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कार्मिकों को जिला मुख्यालय के आदेश पर प्रतिनियुक्ति पर बूंदी लगाया हुआ है, इनको अभी वहां से कार्य मुक्त नहीं किया गया है।
डॉ.लक्ष्मी वर्मा, प्रभारी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालेड़ा

Hindi News / Bundi / बूंदी में कामकाज, तनख्वाह तालेड़ा अस्पताल से

ट्रेंडिंग वीडियो