आरोप है कि डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण बच्चे को तात्कालिक इलाज नहीं मिलने से उसकी की मौत हो गई। आरोप है कि इमरजेंसी हालात में भी अस्पताल पहुंचने पर वहां पर कोई नहीं मिलता है। डॉक्टर की अनुपस्थिति से लगातार कस्बे सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।
अस्पताल गेट पर तालाबंदी कर नारेबाजी
मौके पर उप पुलिस अधीक्षक गढ़ी सुदर्शन सिंह पालीवाल एवं थानाधिकारी वृत निरीक्षक रोहित कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स के पहुंचने के बाद हालात नियंत्रण में हुए। विरोध कर रहे लोग जिला चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे और तालाबंदी कर अस्पताल प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। स्टाफ को तुरंत बर्खास्त करने की मांग
लोगों की मांग थी कि यहां के स्टाफ को तुरंत बर्खास्त किया जाए और दूसरे डॉक्टरों एवं स्टाफ की नियुक्ति की जाए। इस दौरान जिला चिकित्सा अधिकारी हीरालाल ताबियार और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी दीपिका रोत से फोन पर बात की और उन्हें बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने दिया आश्वावसन
इधर आक्रोशित लोगों के बीच ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी दीपिका रोत ने उपस्थित होकर सभी लोगों को आश्वासन किया कि अस्पताल की लिए लोगों की समस्त मांगों की और समस्याओं की जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा। इसके बाद मामला शांत हुआ। दो चिकित्सक हैं यहां
अस्पताल में डॉक्टर शुभम वर्मा के अलावा यूटीबी स्कीम के तहत डॉक्टर क्षितिज जैन की भी नियुक्ति है। डॉक्टर शुभम वर्मा अवकाश पर हैं वहीं डॉ क्षितिज दिनभर ओपीडी के पश्चात तलवाड़ा अपने निवास पर गए थे।