scriptBanswara News: गले में ढक्कन अटकने से मासूम की मौत, अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिले तो भड़के परिजन; हंगामा | 14-month-old child died after the lid of a Vicks can got stuck in his throat | Patrika News
बांसवाड़ा

Banswara News: गले में ढक्कन अटकने से मासूम की मौत, अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिले तो भड़के परिजन; हंगामा

Banswara Latest News: आरोप है कि डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण बच्चे को तात्कालिक इलाज नहीं मिलने से उसकी की मौत हो गई। आरोप है कि इमरजेंसी हालात में भी अस्पताल पहुंचने पर वहां पर कोई नहीं मिलता है।

बांसवाड़ाDec 17, 2024 / 09:08 am

Anil Prajapat

बांसवाड़ा। सरेड़ी बड़ी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मानविक पुत्र हिरेन जोशी उम्र 14 माह की विक्स की डिब्बी का ढक्कन गले में अटकने से मौत पर युवाओं ने हंगामा किया। आपात स्थिति में उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर वहां सिर्फ एक नर्स एवं चपरासी के अलावा कोई भी नहीं था।
आरोप है कि डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण बच्चे को तात्कालिक इलाज नहीं मिलने से उसकी की मौत हो गई। आरोप है कि इमरजेंसी हालात में भी अस्पताल पहुंचने पर वहां पर कोई नहीं मिलता है। डॉक्टर की अनुपस्थिति से लगातार कस्बे सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।

अस्पताल गेट पर तालाबंदी कर नारेबाजी

मौके पर उप पुलिस अधीक्षक गढ़ी सुदर्शन सिंह पालीवाल एवं थानाधिकारी वृत निरीक्षक रोहित कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स के पहुंचने के बाद हालात नियंत्रण में हुए। विरोध कर रहे लोग जिला चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे और तालाबंदी कर अस्पताल प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।
Saredi Badi CHC

स्टाफ को तुरंत बर्खास्त करने की मांग

लोगों की मांग थी कि यहां के स्टाफ को तुरंत बर्खास्त किया जाए और दूसरे डॉक्टरों एवं स्टाफ की नियुक्ति की जाए। इस दौरान जिला चिकित्सा अधिकारी हीरालाल ताबियार और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी दीपिका रोत से फोन पर बात की और उन्हें बुलाने की मांग पर अड़े रहे।

ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने दिया आश्वावसन

इधर आक्रोशित लोगों के बीच ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी दीपिका रोत ने उपस्थित होकर सभी लोगों को आश्वासन किया कि अस्पताल की लिए लोगों की समस्त मांगों की और समस्याओं की जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा। इसके बाद मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 3 दिन में और बढ़ेगी ठंड, आज इन 7 जिलों में आया IMD Double Alert

दो चिकित्सक हैं यहां

अस्पताल में डॉक्टर शुभम वर्मा के अलावा यूटीबी स्कीम के तहत डॉक्टर क्षितिज जैन की भी नियुक्ति है। डॉक्टर शुभम वर्मा अवकाश पर हैं वहीं डॉ क्षितिज दिनभर ओपीडी के पश्चात तलवाड़ा अपने निवास पर गए थे।

Hindi News / Banswara / Banswara News: गले में ढक्कन अटकने से मासूम की मौत, अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिले तो भड़के परिजन; हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो