scriptमहिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करेगी कालिका यूनिट | Patrika News
बूंदी

महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करेगी कालिका यूनिट

पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने मंगलवार काे हरी झंडी दिखाकर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का शुभारम्भ किया।

बूंदीDec 17, 2024 / 06:31 pm

पंकज जोशी

महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करेगी कालिका यूनिट

बूंदी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कालिका पेट्रोलिंग यूनिट को हरीझंड़ी दिखाकर रवाना करते पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक।

बूंदी. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने मंगलवार काे हरी झंडी दिखाकर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का शुभारम्भ किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में जिला मुख्यालय पर तीन कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का संचालन किया जाएगा। कालिका पेट्रोलिंग में महिला पुलिस कर्मियों की नीले कलर की वर्दी रहेगी, जिनके पास वायरलेस हेण्डसेट तथा काले रंग की स्कूटी व हेलमेट होगा, जो शहर के विभिन्न भीड़-भाड़ वाले स्थानों व स्कूलों, कॉलेजों तथा कोचिंग एरिया में महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करेगी तथा निरन्तर राउण्ड द क्लॉक निगरानी रखेगी।
कालिका पेट्रोलिगं यूनिट महिला सुरक्षा के लिहाज से बनाई गई है। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट में प्रशिक्षित महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो सतर्कता के साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगी। किसी भी आपराधिक गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
तीन स्कूटी और महिला कांस्टेबल तैनात
कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के लिए तीन स्कूटी स्वीकृत की गई हैं। हर स्कूटी पर दो महिला कांस्टेबल गश्त करेगी। जरूरत पड़ने पर यह कांस्टेबल निकटतम थाने से सहायता ले सकेंगी। 1090 टोल फ्री नंबर पर कोई भी पीड़ित महिला अथवा बालिका कॉल कर सकती है। उसके कॉल करते ही महिला सुरक्षा से जुड़ी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच जाएगी।

Hindi News / Bundi / महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करेगी कालिका यूनिट

ट्रेंडिंग वीडियो