कालिका पेट्रोलिगं यूनिट महिला सुरक्षा के लिहाज से बनाई गई है। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट में प्रशिक्षित महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो सतर्कता के साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगी। किसी भी आपराधिक गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
तीन स्कूटी और महिला कांस्टेबल तैनात
कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के लिए तीन स्कूटी स्वीकृत की गई हैं। हर स्कूटी पर दो महिला कांस्टेबल गश्त करेगी। जरूरत पड़ने पर यह कांस्टेबल निकटतम थाने से सहायता ले सकेंगी। 1090 टोल फ्री नंबर पर कोई भी पीड़ित महिला अथवा बालिका कॉल कर सकती है। उसके कॉल करते ही महिला सुरक्षा से जुड़ी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच जाएगी।