निर्माणाधीन भू-खंड भी कजोड़ का ही बताया।पुलिस को घटना स्थल पर बाइक भी मिली। पुलिस ने जांच में पाया कि बाइक भी कजोड़ की ही थी। पत्नी से झगड़े के बाद हुआ गायब
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कजोड़ का रविवार रात को पत्नी से झगड़ा हुआ। दोनों के बीच हुए झगड़े के बाद वह घर में मरने की धमकी देकर निकल गया। उसके उसका जला हुआ शव मिला। सदर थाना पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है।
मृतक की पत्नी बूंदी जिला अस्पताल में नि:शुल्क दवा वितरण केंद्र पर हेल्पर के पद पर कार्यरत है। पुलिस अस्पताल से भी मामले को जोडक़र देख रही है। पुलिस ने दवा वितरण केंद्र पर कार्यरत कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी।
जले हुए व्यक्ति का शव मिलने के बाद से कई सवाल उठ रहे हैं। कजोड़ ने स्वयं आग लगाई या उसे किसी ने जलाकर मार दिया। घटना स्थल से कुछ दूर आबादी भी है। ऐसे में कजोड़ की हत्या के बाद उसे आग लगाई या अन्य तरीके से घटना को अंजाम दिया गया। यदि जीवित अवस्था में आग लगाई हो तो लोगों ने चीख पुकार कैसे नहीं सुनी। जिस टैंक में शव मिला वहां पर युवक को आग लगाने के बाद डाला गया या वहीं पर आग लगाई गई। ऐसे में कई सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है।
४८ दिनों में जलाकर मारने की दूसरी वारदात
बूंदी जिले में ४८ दिनों में ही जलाकर हत्या करने की दो वारदातें हो गई। जबकि तीन माह के आंकड़ों पर गौर करें तो चार हत्याएं हो गई। २५ दिसम्बर २०१७ की रात को सदर थाना क्षेत्र के रघुवीपुरा में सडक़ किनारे ट्रक ड्राइवर मंडावरा निवासी को पराल डालकर जला दिया था।२४ दिसम्बर को डाबी में ठेकेदार ने कारीगर की मारपीट कर हत्या कर दी थी। इसी प्रकार तालेड़ा में ९ फरवरी की रात को चोरी करने आए बदमाशों ने युवक मोहम्मद रहीम की गोली मारकर हत्या कर दी।
समदर सिंह, उपअधीक्षक, बूंदी