बूंदी के व्यापारी भी पहुंचे
मंगलवार को हिण्डोली मंडी में किसान धान की फसल को लेकर पहुंचे, जिसकी जानकारी लगने पर बूंदी के कई व्यापारी सीधे मंडी में पहुंचे। जहां पर स्थानीय व्यापारियों के साथ-साथ उन्होंने भी फसल की खरीद की। व्यापारियों ने कहा कि यहां पर किसान धान की फसल अधिक से अधिक लाए। ताकि उन्हें बूंदी या देवली नहीं जाना पड़े।साथ में यही फसल की तुलाई हो जाएगी एवं सारी सुविधा किसानों को यहां मिलेगी।जिससे किसानों को आर्थिक लाभ होगा व समय की बचत होगी।
दुर्गा लाल गुर्जर, किसान सुखपुरा।
हिण्डोली क्षेत्र में धान का रिकॉर्ड उत्पादन होता है। यहां के किसान हमेशा ही पीडि़त रहे, लेकिन पहली बार में धान की फसल की तुलाई शुरू हो गई है । किसान खुश नजर आ रहे है।नकद राशि मिल रही है किसानों को आर्थिक लाभ होगा एवं परेशान नहीं होना पड़ेगा।
कैलाश कहार, किसान हिण्डोली।
मंडी समिति सचिव व व्यापारियों का
अशोक गोधा, अध्यक्ष मंडी समिति हिण्डोली।