कतार में लगने से कुछ किसान अचेत, अस्पताल पहुंचाया
कई घंटे तक कतार में खड़े रहने से कुछ किसानों की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने उनको अस्पताल पहुंचाया। धानुगांव का किसान प्रेमसागर बेहोश हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इसी तरह कूपन मिलने के बाद यूरिया के कट्टे लेने के लिए नगर रोड पर खाद की दुकान के बाहर कतार में खड़ी एक महिला भी अचेत हो गई। उसे भी अस्पताल पहुंचाया गया।
कृषि मंडी में लौटी रौनक, प्रतिदिन 25 हजार मूंगफली बोरी की आवक, विदेशों में भी जाती है यहां की मूंगफली
इसलिए बिगड़े हालात
प्रशासन ने पंचायत समिति परिसर स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में यूरिया के कट्टों के कूपन वितरण की व्यवस्था की थी। कूपन लेने के लिए रात तीन बजे से ही किसान यहां पहुंचना शुरू हो गए। तीन बजे तक एक हजार से अधिक किसान पहुंच चुके थे। सुबह सात बजे तक तीन हजार और आठ बजे तक सात हजार से अधिक किसान पहुंच गए। पूरा पंचायत समिति परिसर किसानों से अट गया।
किसानों की भीड़ देख नैनवां थानाधिकारी सुभाषचंद्र शर्मा ने पूरे स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर सुबह आठ बजे कूपन वितरण शुरू कराया। थोड़ी देर बाद ही धक्का-मुक्की शुरू हो गई। पुलिस ने हवा में लाठियां लहराकर स्थिति नियंत्रण में करनी चाही, लेकिन हंगामा नहीं थमा। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक ने माइक से किसानों से शांति बनाए रखने के लिए अपील की। सूचना मिलने पर उपखण्ड अधिकारी शत्रुघ्नसिंह गुर्जर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
राजस्थान में यहां सोयाबीन की रिकॉर्ड तोड़ आवक, मंडी के गेट करने पड़े बंद
काउंटर बढ़ाए तब भी हंगामा नहीं थमा
कूपन वितरण के लिए किसानों ने पहले कूपन वितरण के लिए एक ही काउंटर बनाया था। किसानों का हंगामा देखकर थानाधिकारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों से काउंटर बढाने को कहा। उसके बाद दो काउंटर बढाने के बाद भी किसानों का हंगामा थम नही पाया तो एक काउंटर और बढाना पड़ा।