script14 साल चैटिंग… फिलिपींस की युवती ने राजस्थान के युवक के साथ लिए सात फेरे, दोस्तों ने किया कन्यादान | Unique Wedding and love story After 14 years Philippines women married to Rajasthan man | Patrika News
बूंदी

14 साल चैटिंग… फिलिपींस की युवती ने राजस्थान के युवक के साथ लिए सात फेरे, दोस्तों ने किया कन्यादान

Rajasthan Unique Wedding : 14 वर्ष तक सोशल मीडिया पर चैटिंग के बाद फिलिपींस की युवती और बूंदी का युवक शादी के बंधन में बंध गए।

बूंदीJun 26, 2024 / 09:55 am

Kirti Verma

Rajasthan Unique Wedding : 14 वर्ष तक सोशल मीडिया पर चैटिंग के बाद फिलिपींस की युवती और बूंदी का युवक सोमवार को शिव कॉलोनी में शादी के बंधन में बंध गए। स्थानीय रीति रिवाज के अनुसार विवाह की रस्में अदा की गई।
जानकारी के अनुसार शहर के ऊंदलिया की डूंगरी निवासी मुकेश पुत्र पीताम्बर शर्मा की करीब 14 वर्ष पूर्व सोशल मीडिया पर फिलिपींस के सिपुऊ प्रांत में रहने वाले मैरी पुत्री जैरीमेइसा से चैटिंग शुरू हुई थी। कुछ दिनों बाद दोनों की रोजाना बात भी होने लगी है एवं दोनों एक दूसरे को पसंंद करने लगे। परिवार की सहमति के बाद मैरी एक माह के टयूरिस्ट वीजा पर 12 जून काे सऊदी अरब से मुम्बई व कोटा होते हुए बूंदी आ गई। यहां मुकेश के परिजनों ने मैरी का ढोल नगाड़े बजाकर गृह प्रवेश करवाया था।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में अनोखी बारात, दुल्हनियां लेने नाव से पहुंचा दूल्हा

दोस्त ने किया कन्यादान
विवाह के दौरान सभी स्थानीय रस्मों का निर्वहन किया गया। किन्हीं कारणों से मैरी के परिजनों के नहीं आ पाने के कारण मुकेश के दोस्त शम्भू सैनी व उनकी पत्नी ऊषा सैनी ने कन्यादान की रस्म निभाई। मुकेश ने बताया कि बुधवार को कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Hindi News/ Bundi / 14 साल चैटिंग… फिलिपींस की युवती ने राजस्थान के युवक के साथ लिए सात फेरे, दोस्तों ने किया कन्यादान

ट्रेंडिंग वीडियो