बूंदी

अंडरपास की क्षतिग्रस्त पुलिया से परेशानी

क्षेत्र की भजनेरी नदी की क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण देई बांसी सडक मार्ग पर गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बूंदीSep 26, 2024 / 06:59 pm

पंकज जोशी

देई.क्षेत्र की भजनेरी नदी की अंडरपास की क्षतिग्रस्त पुलिया से गुजरते हुए दुपहिया वाहन चालक।

देई. क्षेत्र की भजनेरी नदी की क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण देई बांसी सडक मार्ग पर गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी अनुसार भजनेरी नदी पर नवीन पुलिया का निर्माण जारी है। इसके लिए अंडरपास पर अस्थायी पुलिया का निर्माण कर वाहनों के निकलने का रास्ता बनाया गया था, लेकिन बरसात में नदी में आए उफान में पुलिया पर गड्डे होने से अब पुलिया पर होकर निकलने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कई बार दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके है। बावजूद इसके जिमेदार विभाग द्वारा अस्थायी पुलिया की समस्या पर ध्यान नही दिए जाने से लोगो मे रोष व्याप्त है। लोगों ने शीघ्र पुलिया की मरम्मत कर वाहनों के लिए सुगम मार्ग बनाने की मांग की है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bundi / अंडरपास की क्षतिग्रस्त पुलिया से परेशानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.