scriptनवलसागर के घाट की ली सुध, करवाया रंग रोगन | Patrika News
बूंदी

नवलसागर के घाट की ली सुध, करवाया रंग रोगन

जिला प्रशासन की ओर से बूंदी महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। नगर परिषद की ओर से नवलसागर के घाट पर काफी समय टूटे फर्श को दुरुस्त किया जा रहा है

बूंदीNov 15, 2024 / 12:37 pm

Narendra Agarwal

नवलसागर के घाट की ली सुध, करवाया रंग रोगन

बूंदी. नवलसागर झील के घाट की मरम्मत करते कारीगर।

बूंदी. जिला प्रशासन की ओर से बूंदी महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। नगर परिषद की ओर से नवलसागर के घाट पर काफी समय टूटे फर्श को दुरुस्त किया जा रहा है, वहीं परिसर का भी रंग रोगन किया जा रहा है। इसके लिए आयोजन स्थल पर साफ सफाई भी करवाई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका में 10 नवम्बर को बूंदी महोत्सव के आठ दिन शेष, ना सफाई हुई ना रंग रोगन शीर्षक से खबर प्रकाशित करने के बाद प्रशासन हरकत में आया और जिला कलक्टर व उपखण्ड अधिकारी ने आयोजन को लेकर बैठक करने के बाद कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद नगर परिषद आयुक्त को फर्श दुरुस्त करवाने एवं दीवारों पर रंग रोगन करवाने के निर्देश दिए।

Hindi News / Bundi / नवलसागर के घाट की ली सुध, करवाया रंग रोगन

ट्रेंडिंग वीडियो