तनाव नेे बिगाड़ा नये साल का मजा.
.शहर की जैतसागर झील के निकट स्थित टाइगर हिल पर मानधाता छतरी पर १ जनवरी को पूजन के लिए हिंदू महासभा अड़ी रही। जिला प्रशासन कोई रास्ता निकालने में कामयाब नहीं हो सका। कोई टकराव नहीं हो इसके लिए पुलिस ने अपनी तैयारी कर ली बूंदी शहर में प्रवेश करने वालों पर निगरानी रखी जा रही है । इधर, हिंदू महासभा से जुड़े लोग पूजन के लिए अलग-अलग जगहों से मार्च निकालेंगे।
मार्च दोपहर १२ बजे शुरू होंगे। जिनमें शामिल होने वाले हाथों में धर्मध्वजा लेकर पहुंचेंगे। मार्च प्रमुख मार्गों से होते हुए मालनमासी बालाजी मंदिर पहुंचेंगे। बालाजी की आरती के बाद सामूहिक रूप से मानधाता छतरी के लिए रवाना होंगे। महासभा से जुड़े महेश जिंदल, लाखन सिंह नायक व सुनील हाड़ौती ने बताया कि मार्च पूरी तरह शांति से निकाला जाएगा। पूजा करने के लिए मार्च निकालेंगे जिससे प्रशासन को कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए।
जश्र में पड़ेगा खलल..नहीं चलेगी इंटरनेट सेवाएं, केसे करेगें अपनों को विश..
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने मानधाता की छतरी पर जाने की अनुमति नहीं दी है। छतरी तक जाने से रोकने के दौरान कोई टकराव नहीं हो इसके लिए बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया है। कुछ इलाकों में बैरीकेटिंग करवाई गई है। सादावर्दी और हथियार बंद जवान तैनात कर दिए गए हैं।
सद्बुद्धि यज्ञ व शांति हवन किया
शहर के गुरुनानक कॉलोनी स्थित अभयनाथ महादेव मंदिर परिसर में रविवार सुबह हिंदू महासभा की ओर से सद्बुद्धि यज्ञ व शांति हवन किया गया। जिसमें संगठन के लोगों ने सामूहिक रूप से आहुतियां देकर बालाजी की पूजा आयोजन को सफल बनाने में प्रशासन को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की गई। मंदिर में अखंड रामायण पाठ जारी रहा। रामायण पाठ की पूर्णाहुति सोमवार दोपहर को होगी। इसके बाद ही सभी भक्त यहां से रवाना होंगे।
कोटा रेंज से जाप्ता, आरएसी पहुंची
मानधाता छतरी पर पूजा के लिए जाने को लेकर एकत्रित हो रहे श्रद्धालुओं को रोकने के लिए रविवार को पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली। चहुंओर पुलिस का हाईअलर्ट हो गया। मालनमासी बालाजी मंदिर पर पुलिस जाप्ता लगा दिया। यहां पर भीड़ एकत्रित नहीं हो। शहरभर में हर तरफ पुलिस ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी। सुरक्षा के लिए कोटा रेंज से पुलिस जाप्ता बूंदी पहुंच गया। इसके अलावा आरएसी के जवान, जिलेभर के थानों के थानाधिकारी व पुलिस जाप्ता बूंदी में तैनात कर दिया गया। इसके अलावा जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले रास्ते व अलग-अलग गांवों में पुलिस ने पिकेट लगा दिए। जहां से बूंदी में आने वाले अनावश्यक लोगों की भीड़ को रोका जाएगा।
ड्रोन से रखेंगे नजर
शहर में सोमवार सुबह से ही ड्रोन कैमरे आकाश में उड़ते नजर आएंगे। इनके माध्यम से पुलिस व प्रशासन कोई भी अवैध गतिविधि पर नजर रखेगा। उग्र भीड़ या अन्य गतिविधि होने पर कैमरे की सहायता से तत्काल काबू पाया जाएगा।
बाजार रहेंगे बंद
हिंदू महासभा के पूजन के आह्वान के बाद शहर के कई प्रमुख बाजार बंद रहेंगे। इंद्रामार्केट, कोटा रोड, सब्जीमंडी रोड, देवली रोड सहित अन्य प्रमुख बाजार में दुकानदारों ने स्वैच्छा से बाजार बंद रखने का आह्वान कर दिया। ताकि कोई घटना नहीं हो सके।