scriptबूंदी के गुरुकुल में लगी आग, तीन छात्र झुलसे, दो की हालत गंभीर | Three students burn injuries bundi gurukul fire | Patrika News
बूंदी

बूंदी के गुरुकुल में लगी आग, तीन छात्र झुलसे, दो की हालत गंभीर

बूंदी जिले के तलवास गांव में संचालित श्रीमद गुरु कार्ष्णि गुरुकुल में बुधवार देर रात को आग लग गई। आग से तीन छात्र झुलस गए। दो बालकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

बूंदीOct 03, 2024 / 08:09 pm

Kamlesh Sharma

कोटा। बूंदी जिले के तलवास गांव में संचालित श्रीमद गुरु कार्ष्णि गुरुकुल में बुधवार देर रात को आग लग गई। आग से तीन छात्र झुलस गए। दो बालकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पहले उन्हें नैनवां, फिर बूंदी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति होने के कारण कोटा में रेफर किया और एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

तहसीलदार व थानाधिकारी पहुंचे

आग की सूचना पर नैनवां तहसीलदार रामराय मीना व देई थानाधिकारी बाबूलाल मीणा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। नैनवां पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल मीणा ने कोटा चिकित्सालय पहुंचकर घायलों की जानकारी ली। आग के कारणों का पता नहीं चला है। मच्छर भगाने के लिए जलाए गए नीम के पत्ते से उठी चिंगारी को आग लगने का कारण माना जा रहा है। बच्चे जिन गद्दों पर सोए थे, वे फोम के थे। उन पर कवर नहीं थे।

दो बालकों की स्थिति गंभीर

डीएसपी शंकर लाल मीणा ने बताया कि गुरुकुल में 14 लड़के रहते है। रात 12.15 बजे के आसपास जिस हॉल में बच्चे सो रहे थे, उसमें आग लगी। आग की चपेट में रितेश (13) 90 प्रतिशत, शिव शंकर (14) 60 फीसदी व अभिजीत शर्मा 20 फीसदी झुलस गया। गुरुकुल प्रबंधन कर गए थे।
बाद में उन्हें कोटा एमबीएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया है। बातचीत में घायल बच्चों ने बताया कि मच्छर भगाने के लिए उन्होंने नीम की पत्तियां जलाई थीं, जिसके बाद में मच्छरदानी ने आग पकड़ ली।
तलवास में गुरुकुल में आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। कमरे में तीन चार गद्दे जले हुए थे। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चालू थे। आग के कारणों की जांच की जा रही है।

Hindi News / Bundi / बूंदी के गुरुकुल में लगी आग, तीन छात्र झुलसे, दो की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो