scriptToll Tax News: राजस्थान में टोल कटने का अनोखा मामला आया सामने, मैसेज देख कार मालिक के उड़े होश | Rajasthan Toll Tax News: Dhaneshwar toll deducted money for the car parked in the garden for two months | Patrika News
बूंदी

Toll Tax News: राजस्थान में टोल कटने का अनोखा मामला आया सामने, मैसेज देख कार मालिक के उड़े होश

राजस्थान में टोल कटने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अगर आपकी गाड़ी भी टोल टैक्स से ना निकली हो और टैक्स कट जाएं तो क्या करें??

बूंदीOct 04, 2024 / 03:55 pm

Anil Prajapat

toll tax

फाइल फोटो

बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले में टोल कटने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हिण्डोली कस्बे में दो माह से खड़ी एक कार का धनेश्वर टोल से टोल टैक्स कट गया। 80 रुपए कटने का मैसेज आने पर कार मालिक प्रवीण टांक के होश उड़ गए। उसने फोन कर शिकायत की तो टोल कंट्रोल रूम में बैठे शख्स ने कहा कि कट गया तो क्या हुआ? जिस पर टांक ने हिण्डोली थाने में रिपोर्ट सौंपी है।
टांक ने बताया कि 2 माह से उसकी कार निजी गार्डन पर खडी हुई। जिसको 2 माह से किसी ने नही चलाया पर गुरुवार सुबह के करीब 8 बजे 80 रूपये का धनेश्वर टोल से राशि कटने का मैसेज आया। तो प्रार्थी ने अपनी गाड़ी चेक की तो गाड़ी स्वंय के गार्डन पर ही खड़ी हुई थी। जो की टोल कटने के बाद प्रार्थी ने टोल फ्री नम्बर पर फोन कर टोल कटने का कारण पूछा तो वहां बैठे व्यक्ति ने बोला कि राशि कट गई तो कट गई, हम कुछ नहीं कर सकते हैं। जिस पर टांक ने थाने में रिपोर्ट देकर कारवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Tourism: अजमेर में शुरू हुआ देश का पहला डबल डेकर ई-क्रूज, मात्र 250 रुपए में उठा सकेंगे लुत्फ

अगर आपके साथ भी हो जाए ऐसा तो क्या करें?

अगर आपके साथ भी ऐसा हो जाएं तो आप कई तरीकों से शिकायत कर सकते हैं। घर पर खड़ी गाड़ी का टोल कटने की स्थिति में आप एनएचएआई के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल कर सकते है। यह नंबर 24 घंटे और सातों दिन काम करता है। फ़ास्टैग जारी करने वाले बैंक की हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते है। शिकायत सही पाए जाने पर एक महीने के अंदर गलत काटी गई रकम वापस कर दी जाती है।

Hindi News / Bundi / Toll Tax News: राजस्थान में टोल कटने का अनोखा मामला आया सामने, मैसेज देख कार मालिक के उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो