बूंदी

थानाधिकारी ने बच्चों को साइबर ठगी से बचाव की दी जानकारी

कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को करवर पुलिस थानाधिकारी मुकेश यादव ने छात्र छात्राओं को साइबर ठगी से बचाव के तरीके बताए।

बूंदीJan 21, 2025 / 07:25 pm

पंकज जोशी

करवर. कस्बे के विद्यालय में थानाधिकारी बच्चों को साइबर ठगी से बचाव के तरीके समझाते हुए।

करवर. कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को करवर पुलिस थानाधिकारी मुकेश यादव ने छात्र छात्राओं को साइबर ठगी से बचाव के तरीके बताए। तथा इनकी शिकायत साइबर हेल्प लाइन नंबर व पुलिस थाना में करने के बारे में बताया। थानाधिकारी मुकेश यादव ने बताया कि सतर्कता ही साइबर अपराध से बचने का सबसे बड़ा तरीका है। ऑनलाइन कार्य के दौरान विद्यार्थियों को किसी प्रकार की फाइल या अन्य संकेतों पर क्लिक नहीं करना चाहिए। विद्यार्थियों को स्वयं की निजी जानकारी से जुड़े आधार, पेन नम्बर, ओटीपी, गोपनीय पासवर्ड सहित फोन आदि की जानकारी किसी को नहीं दे। ठग कई तरीकों से लोगों को झांसे में लेकर शिकार कर रहे हैं।
ऐसे में इनका डटकर सामना करे तथा पुलिस की मदद ले। विद्यालय के बच्चों ने थानाधिकारी से साइबर अपराध से जुड़े कई सवाल पूछे, जिस पर थानाधिकारी ने बच्चो के सवालों के जवाब दिए। तथा बच्चों को ठगी का शिकार होने के बाद तुरंत उन्हें कैसे सहायता मिले, जिसके तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bundi / थानाधिकारी ने बच्चों को साइबर ठगी से बचाव की दी जानकारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.