वहा नाले में आगे पानी निकासी का मार्ग साफ नहीं करवाया है, जिससे नाले में गहरा पानी भरा रहता है। नाले की गंदगी सड़क किनारे फैली हुई है और बारिश के दौरान दुर्गंध फैल रही है, जिससे सड़क के आसपास रहने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाले की खुदाई के दौरान मकानों के आगे बने रेम्प तोड़ दिए हैं। जिससे दुपहिया वाहनों को मकानों में अंदर लेकर जाने व बाहर निकालने के दौरान दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। वार्ड के लोगो को वाहन निकालने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
वार्डवासियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर पालिकाध्यक्ष को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दियाजा रहा है। वार्डवासियों ने पालिका प्रशासन से नाले से बाहर निकाली गई गंदगी व कूड़ा करकट उठाने ,नाले में पानी निकासी मार्ग को दुरुस्त करवा कर पानी निकासी करवाने की मांग की है।