सोमवार शाम डाबी निवासी चन्दन सेन (17) व अनिल सेन (20) पुत्र दिनेश सेन, भांजा अजमेर निवासी दीपक सेन (22) पुत्र प्रकाश सेन पतंग खरीदने कोटा गए थे। पतंग खरीदकर वापस डाबी लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर खड़ीपुर के पास पीछे से आ रहे कंटेनर चालक ने कंटेनर लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
दुर्घटना में चंदन सेन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अनिल सेन व दीपक सेन गंभीर घायल हो गए। सूचना पर डाबी थाना पुलिस व हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची। हाइवे एम्बुलेंस घायलों को कोटा अस्पताल लेकर गई और डाबी थाना पुलिस मृतक युवक के शव को डाबी अस्पताल लेकर आई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।
दुर्घटना में युवक ने दम तोड़ा
खटकड़ देई थाना क्षेत्र के पीपल्या गांव मे चरनोट पर सडक दुर्घटना में मृत युवक का सोमवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देई में पोस्टमार्टम हुआ। जानकारी अनुसार रविवार रात्रि साढ़े आठ बजे जावरा खटकड़ निवासी मनोज मीणा (27) पुत्र गोरीशंकर व कालामाल निवासी दीपू मीना (22) पुत्र मोतीलाल मीणा मोटरसाइकिल से जावरा जा रहे थे।
रास्ते में चरनोट के पास आगे चल रहे ट्रक के ब्रेक मारने पर मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई। इससे दोनों घायल हो गए।घायलों को 108 एम्बुलेंस से लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर पहुंचे। जहां पर मनोज को मृत घोषित कर दिया ओर घायल दीपू मीना का उपचार किया गया। पुलिसकर्मी गोपाल ने बताया कि रिपोर्ट सौंपने पर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।