scriptजिला कलक्टर ने तिरंगा मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना | Patrika News
बूंदी

जिला कलक्टर ने तिरंगा मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को तिरंगा मैराथन का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने खेल संकुल से तिरंगा मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद भी मौजूद रहे।

बूंदीAug 13, 2024 / 07:41 pm

पंकज जोशी

तिरंगा मैराथन

बूंदी. हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को तिरंगा मैराथन का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने खेल संकुल से तिरंगा मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद भी मौजूद रहे।
तिरंगा मैराथन खेल संकुल से शुरू होकर शहर के लंकागेट, रानीजी की बावडी, नागर सागर कुंड, एक खंभे की छतरी, सर्किट हाऊस होते हुए निकली। रैली में शामिल विद्यार्थियों ने जय जवान, जय किसान, भारत माता की जय के जयघोष करते हुए आमजन में देशभक्ति की भावना का संचार किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने तिरंगा की शपथ भी दिलाई।
तिरंगा मैराथन के दौरान जिला खेल अधिकारी वाई बी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोस्वामी, जिला परिषद अधिशासी अभियंता प्रियव्रत सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Hindi News / Bundi / जिला कलक्टर ने तिरंगा मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ट्रेंडिंग वीडियो