जानकारी अनुसार महेंद्र कुमार पुत्र मांगीलाल रेगर बूंदी के एक निजी विद्यालय का गणित विषय का छात्र है। गत वर्ष बूंदी में आयोजित विज्ञान प्रयोगशाला में उसे जिला कलक्टर व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रेरित किया, जिस पर उसने ठान लिया कि वह कुछ ऐसा अनुठा प्रयोग करेगा ताकि लोग उसके अविष्कार को जान सके।
महेंद्र ने उसके बाद लगातार एक वर्ष से नई तकनीकी का प्रयोग करता रहा। उसने मोटर साइकिल के कुछ पार्ट्स जुटाए एवं प्रयोग शुरू किया। उसने इंजन को पानी की बोतल भर कर चलाया। उसका कहना था कि सिस्टम शुरू होने पर भाप बनेगी व इंजन पर दबाव लगेगा। उससे इंजन दौड़ेगा। छात्र का कहना है इसमें पानी 7 दिन में एक बार डालना होगा।
गांव की बेटी ने विदेशों में रोशन किया देश का नाम, जानिए सफलता की कहानी
छात्र का कहना है कि वह इस प्रयोग को बड़े स्तर पर करना चाहता है, लेकिन वह उसके आर्थिक स्थिति कमजोर है। यदि उसे आर्थिक सहायता उपलब्ध हो जाए तो वह मोटरसाइकिल को पानी से चलने का प्रयोग कर सकता है।