scriptस्कूटियां मिलने पर दिव्यांगों के चेहरे पर छाई मुस्कान | Smiles spread on the faces of the disabled after getting scooters | Patrika News
बूंदी

स्कूटियां मिलने पर दिव्यांगों के चेहरे पर छाई मुस्कान

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभु लाल सैनी ने कहा कि इस बार अतिवृष्टि के चलते खरीफ की फसल में काफी नुकसान हुआ है,जिस पर राज्य व केंद्र सरकार किसानों को मुआवजा देगी।

बूंदीSep 13, 2024 / 12:02 pm

Narendra Agarwal

स्कूटियां मिलने पर दिव्यांगों के चेहरे पर छाई मुस्कान

हिण्डोली. पंचायत समिति परिसर में दिव्यांगों का स्कूटी की चाबी सौंपते हुए

हिण्डोली. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभु लाल सैनी ने कहा कि इस बार अतिवृष्टि के चलते खरीफ की फसल में काफी नुकसान हुआ है,जिस पर राज्य व केंद्र सरकार किसानों को मुआवजा देगी।


पूर्व कृषि मंत्री सैनी गुरुवार को पंचायत समिति कार्यालय परिसर में दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरण व उच्च माध्यमिक विद्यालय त्रिवेणी चौक के छात्रों को टेबलेट वितरण समारोह में बोल रहे थे। सैनी ने कहा प्रदेश में केंद्र सरकार किसानों के प्रति जवाबदेही है। इस बार प्रदेश में रिकॉर्ड बारिश हुई है। खरीफ की फसल खराब हो गई। ऐसे में जिन किसानों ने फसल बीमा करवाया है उस कंपनी के लोग फसल का सर्वे करवाने आएंगे। सैनी ने कहा कि पटवारी द्वारा भी फसलों की गिरदावरी की जाएगी। उसके आधार पर भी किसानों को मुआवजा मिलेगा। उन्होंने कहा कि 33 फीसदी से अधिक फसल खराबे पर केंद्र सरकार मुआवजा देगी। यह घोषणा प्रधानमंत्री कर चुके हैं।

उन्होंने दिव्यांगजनों को स्कूटी की चाबी सौंपने व सिर पर हेलमेट लगाने के बाद कहा कि यह मौका उनके जीवन का एक बहुत बड़ा उपहार है।स्कूटी मिलने से जीवन काफी सुगम रहेगा।


इस दौरान पंचायत समिति प्रधान कृष्णा माहेश्वरी ने बताया कि पूर्व सांसद सुभाष बहेडिय़ा द्वारा दिव्यांगों के लिए एमपीलेड से स्कूटियों के लिए बजट दिया था,जिसके तहत यहां पर दिव्यांगों को स्कूटी वितरण की गई।

Hindi News / Bundi / स्कूटियां मिलने पर दिव्यांगों के चेहरे पर छाई मुस्कान

ट्रेंडिंग वीडियो