scriptजिस बेटे को अनाथ आश्रम से गोद लिया, उसी बेटे ने इस मामूली बात पर कर दी मां की हत्या | Revealed the incident of murder of retired teacher | Patrika News
बूंदी

जिस बेटे को अनाथ आश्रम से गोद लिया, उसी बेटे ने इस मामूली बात पर कर दी मां की हत्या

सेवानिवृत शिक्षिका की हत्या की वारदात का खुलासा

बूंदीJul 10, 2021 / 08:18 pm

Abhishek ojha

जिस बेटे को अनाथ आश्रम से गोद लिया, उसी बेटे ने इस मामूली बात पर कर दी मां की हत्या

जिस बेटे को अनाथ आश्रम से गोद लिया, उसी बेटे ने इस मामूली बात पर कर दी मां की हत्या

नैनवां. नैनवां कस्बे के वार्ड दस निवासी सेवानिवृत शिक्षिका शांता स्वर्णकार की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। हत्या सेवानिवृत शिक्षिका के ही गोद लिए पुत्र चन्द्रप्रकाश उर्फ चन्दू ने की थी। जिसको पुलिस ने भीलवाड़ा जिले के मण्डफिया छापर से किराए के मकान से गिरफ्तार किया। चन्द्रप्रकाश की मृतका शांता से कहासुनी होने व हाथापाई करने पर झगड़ा व झगड़े के दौरान गिरने से बेहोश हो जाने के बाद चन्द्रप्रकाश ने गला दबाकर हत्या कर की थी। शव का दूर फैंकने की नियत से चद्दर में बांधना बताया। शव भारी होने से उठा नहीं पाया और भाग गया।
गौरतलब है कि पांच जुलाई को कस्बे के वार्ड दस में सेवानिवृत शिक्षिका का शव व उसके ही मकान में बेडशीट से बंधा हुआ मिला था। मकान में अकेली ही रहती थी। मकान से दुर्गंध आने सेे पड़ौसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके के हालातों को देखने के बाद पुलिस ने मामला हत्या का मानते हुए मामला दर्ज किया था।
कोटा अनाथ आश्रम से लिया था गोद
पुलिस उपाधीक्षक कैलाशचंद जाट ने बताया कि मृतका शांता ने चन्द्रप्रकाश को कोटा के अनाथ आश्रम से गोद लिया था, जो आपराधिक प्रवृति का था। मृतका के गोद लिए पुत्र ने दूसरा विवाह कर लिया था। जिससे मृतका नाराज थी। दो जुलाई को वह नैनवां आया और अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए खर्चा मांगने लगा तो मृतका ने खर्चा देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर मृतका के धक्का मारा, जिससे गिर कर अचेत हो गई। उसके बाद चन्द्रप्रकाश ने साफी से गला दबाकर मार दिया। शव को उठाकर लेे जाने के लिए बेडशीट में बांधा, लेकिन शव भारी होने से ले जा नहीं पाया और वारदात के बाद घर से भाग गया। आरोपी ने वारदात करना स्वीकार कर लिया।
शुरू से ही संदेह के घेरे में
आरोपी चन्द्रप्रकाश शुरू से ही संदेह के घेरे में रहा था। चन्द्रप्रकाश के दो जुलाई को नैनवां में आने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस चन्द्रप्रकाश की तलाश में लग गई। चन्द्रप्रकाश के मोबाइल नम्बर की सीडीआर के आधार पर उसे भीलवाड़ा जिले के मण्डफिया छापर से गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Bundi / जिस बेटे को अनाथ आश्रम से गोद लिया, उसी बेटे ने इस मामूली बात पर कर दी मां की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो