scriptआत्मसमर्पण करने आए छह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पकड़ा, 15 का अदालत में सरेंडर, जानें पूरा मामला | Bundi Protest Case : 15 congress worker surrender in court ashok chandna | Patrika News
बूंदी

आत्मसमर्पण करने आए छह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पकड़ा, 15 का अदालत में सरेंडर, जानें पूरा मामला

पिछले माह जिला मुख्यालय पर विधायक अशोक चांदना की अगुवाई में हुए प्रदर्शन और चक्काजाम के मामले में पुलिस ने अदालत में आत्मसमर्पण करने आ रहे आधा दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर लिया जबकि पन्द्रह ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

बूंदीJan 15, 2025 / 07:29 pm

Kamlesh Sharma

bundi news
बूंदी। पिछले माह जिला मुख्यालय पर विधायक अशोक चांदना की अगुवाई में हुए प्रदर्शन और चक्काजाम के मामले में पुलिस ने अदालत में आत्मसमर्पण करने आ रहे आधा दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर लिया जबकि पन्द्रह ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। इन्हें अनुसंधान के लिए कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान विधायक अशोक चांदना भी न्यायालय परिसर में मौजूद रहे।
गत 16 दिसम्बर को हिण्डोली क्षेत्र के किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत चोरी की वीसीआर भरने के विरोध में बूंदी शहर में चांदना की अगुवाई में प्रदर्शन और चक्काजाम किया था। इस सम्बन्ध में बूंदी कोतवाली और सदर थाने में चक्काजाम, उग्र प्रदर्शन, मारपीट, राजकार्य में बाधा पहुंचाने सम्बन्धी धाराओं में अलग-अलग प्रकरण दर्ज हुए थे।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि विधायक अशोक चांदना की अगुवाई में 15 से 20 आरोपी इस मामले में न्यायालय में सरेंडर करेंगे। सूचना पर आरोपियों को पकडऩे के लिए नैनवां रोड क्षेत्र में पुलिस टीमों ने धरपकड़ शुरू की। पुलिस ने चक्काजाम के मामले में हंसराज गुर्जर, श्योपाल मीणा, देवकिशन, रामलाल, किशनलाल व रणजीत को शहर के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें

‘सत्ता में आए तो तेल निकाल दूंगा… खून के आंसू रुलाएंगे’ आखिर विधायक अशोक चांदना ने किसको दे डाली धमकी?

इन्होंने किया सरेंडर

कोतवाली थाने में दर्ज प्रकरण के मामले में न्यायालय में आरोपी जुगराज, महावीर, सुरेश कुमार, लक्ष्मण सिंह, आकाश, राधेश्याम, सीताराम, रमेश, पंकज चावरिया, परमेश्वर योगी, हरीश कुमार, रोहित कुमार, सोनू, रंगलाल व लक्ष्मण लाल ने आत्मसमर्पण किया।

Hindi News / Bundi / आत्मसमर्पण करने आए छह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पकड़ा, 15 का अदालत में सरेंडर, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो