निधि के पिता मुकेश जैन अलोद कस्बे में कपड़े की दुकान करते हैं। वहीं, माता सुमित्रा जैन गृहिणी है। निधि जैन अलोद के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में अध्यनरत है। सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हुए निधि जैन ने 10वीं में इतिहास रच दिया है। परिणाम जारी होने के बाद कस्बे में विजयी जुलूस निकाला गया।
रोज 8 से 10 घंटे पढ़ाई
निधि जैन का कहना है कि वह नियमित रूप से प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती हैं। निधि आगे पढ़ाई कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। निधि जैन ने अपनी सफलता का श्रेय माता—पिता और गुरुजनों को दिया है। निधि की मार्कशीट देख चौंक जाएंगे आप
बूंदी जिले के अलोद कस्बे की रहने वाली निधि जैन की मार्कशीट देखकर आप भी चौंक जाएंगे। निधि जैन ने 600 में से 598 अंक हासिल किए हैं। उसकी 99.67 पर्सेंटेज बनी है। उसे चार विषयों में 100 में से 100 अंक मिले हैं, जबकि दो विषयों में 99 अंक आए हैं। निधि प्रदेशभर में टॉपर्स लिस्ट में पहले स्थान पर है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निधि काे दी शुभकामनाएं
निधि को शिक्षा मंत्री व उनके विशेषाधिकारी ने दुरभाष पर बधाई देकर छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मदन दिलावर ने एक्स पर पोस्ट किया कि बूंदी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आलोद, बूंदी में अध्यनरत सुश्री निधि जैन ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 600 में से 598 अंक हासिल कर पूरे राजस्थान में टॉप कर हम सभी को गौरवान्वित किया है। इसी असाधारण उपलब्धि हेतु आज दूरभाष के माध्यम से बिटिया निधि से वार्तालाप कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रभु से प्रार्थना है कि आप अपनी प्रतिभा और ज्ञान से राजस्थान का मान बढ़ाएं। जीवन की प्रत्येक परीक्षा में सफलता आपका वरण करे, मेरा आशीर्वाद आपके साथ है।