scriptRBSE 10th Result 2024 Topper: 10वीं राजस्थान बोर्ड में निधि ने लहराया परचम, 600 में से मिले 598 अंक, शिक्षा मंत्री ने दी बधाई | RBSE 10th Result 2024 Topper : Nidhi Jain was the topper in 10th Rajasthan Board | Patrika News
बूंदी

RBSE 10th Result 2024 Topper: 10वीं राजस्थान बोर्ड में निधि ने लहराया परचम, 600 में से मिले 598 अंक, शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

RBSE 10th Topper Nidhi Jain : बूंदी जिले के अलोद कस्बे की रहने वाली निधि जैन की मार्कशीट देखकर आप भी चौंक जाएंगे। निधि जैन ने 600 में से 598 अंक हासिल किए हैं।

बूंदीMay 29, 2024 / 10:31 pm

Anil Prajapat

Nidhi Jain RBSE 10th Topper : बूंदी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 10वीं की परीक्षा में बेटियों ने एक बार फिर से कमाल किया है। बूंदी जिले की निधि जैन ने सर्वाधिक अंक 99.67 प्रतिशत अंक लाकर राजस्थान में टॉप किया है। बूंदी की बेटी ने 600 में से 598 अंक लाकर पहला स्थान हासिल करने के साथ ही अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी निधि​ जैन​​​​​​ काे शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कर कामना की है।
निधि के पिता मुकेश जैन अलोद कस्बे में कपड़े की दुकान करते हैं। वहीं, माता सुमित्रा जैन गृहिणी है। निधि जैन अलोद के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में अध्यनरत है। सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हुए निधि जैन ने 10वीं में इतिहास रच दिया है। परिणाम जारी होने के बाद कस्बे में विजयी जुलूस निकाला गया।

रोज 8 से 10 घंटे पढ़ाई

निधि जैन का कहना है कि वह नियमित रूप से प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती हैं। निधि आगे पढ़ाई कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। निधि जैन ने अपनी सफलता का श्रेय माता—पिता और गुरुजनों को दिया है।
nidhi jain marksheet

निधि की मार्कशीट देख चौंक जाएंगे आप

बूंदी जिले के अलोद कस्बे की रहने वाली निधि जैन की मार्कशीट देखकर आप भी चौंक जाएंगे। निधि जैन ने 600 में से 598 अंक हासिल किए हैं। उसकी 99.67 पर्सेंटेज बनी है। उसे चार विषयों में 100 में से 100 अंक मिले हैं, जबकि दो विषयों में 99 अंक आए हैं। निधि प्रदेशभर में टॉपर्स लिस्ट में पहले स्थान पर है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निधि​​​​​​​ काे दी शुभकामनाएं

निधि को शिक्षा मंत्री व उनके विशेषाधिकारी ने दुरभाष पर बधाई देकर छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मदन दिलावर ने एक्स पर पोस्ट किया कि बूंदी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आलोद, बूंदी में अध्यनरत सुश्री निधि जैन ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 600 में से 598 अंक हासिल कर पूरे राजस्थान में टॉप कर हम सभी को गौरवान्वित किया है। इसी असाधारण उपलब्धि हेतु आज दूरभाष के माध्यम से बिटिया निधि से वार्तालाप कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रभु से प्रार्थना है कि आप अपनी प्रतिभा और ज्ञान से राजस्थान का मान बढ़ाएं। जीवन की प्रत्येक परीक्षा में सफलता आपका वरण करे, मेरा आशीर्वाद आपके साथ है।

Hindi News / Bundi / RBSE 10th Result 2024 Topper: 10वीं राजस्थान बोर्ड में निधि ने लहराया परचम, 600 में से मिले 598 अंक, शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो