परिवार वालों को जब इस बारे में बताया तो सभी चिंता में डूब गए। रसुबह रिश्तेदार मिलने वालों को इस बारे में जानकारी दी। इधर चेन का पता नहीं चल पाया। दिन में मीणा की पत्नी दरवाजे पर खड़ी थी तो उसके मकान के सामने से निकल कर जा रही पूजा मेहरा की मां ने पूछा कि आज कैसे गमगीन खड़ी हो। तब उसने रात की घटना उसे बताई।
घटना सुनकर उसने कहा कि रात की शादी में उसकी पुत्री पूजा को भी एक चेन मिली थी। घर जाकर उसने पूजा को इस बारे में बताया तो उसने चेन लाकर दी। पूजा ने बताया कि शादी में खाना खाने के बाद जब वह लौटने लगी तो एक लड़की के हाथ से चेन घुमाते समय छिटककर उसकी बहन की झोली में आ गिरी।
घाटगेट है रामपोल, जहां भरत का राम से मिलाप होता था
उसने यह कह कर ले लिया इसको मैं अपने पर्स में लगाऊंगी। इन दोनों को यह आभास नहीं था कि यह सोने की है। चेन की अनुमानित कीमत सात लाख रुपये बताई जा रही है। चेन मालिक मीणा ने पूजा की इमानदारी से खुश होकर उसे एक लाख रुपए का चेक दिया। मीणा ने पहले लड़की ने स्कूटी देने की मांग की थी, लेकिन मना करने पर उसे इनाम स्वरूप 1 लाख का चेक दिया।