बसोली थाना प्रभारी अविनाश कुमार मीणा ने बताया कि भोज गढ़ निवासी सोजीलाल भील, उसकी पत्नी व तीन बच्चों के साथ खेत पर ही खीण्या सरपंच की फसल की रखवाली करता है।
दर्दनाक हादसाः कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी, दो लोगों की मौत
मंगलवार रात को वह घर आया। इसी दौरान खाने को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया। इससे दोनों में विवाद बढ़ गया तो आरोपी पति ने पास में पड़ी कुल्हाड़ी से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। बाद में आरोपी महिला के शव को खेत से भोज गढ़ ले गया। जहां पर ग्रामीणों से कहा कि उसकी पत्नी की मौत दीवार ढहने से हुई है।
मनगढ़ंत बात करने लगा तो लोगों को शक हुआ, जिस पर लोगों ने बसोली पुलिस को सूचना दी, जिस पर बसोली थाना प्रभारी अविनाश मीणा मौके पर पहुंचे।जहां पर लोगों से बातचीत किए मामला संदिग्ध लगा तो उच्च अधिकारी को बताया।
बेलगाम डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर के हुए टुकड़े, एक की मौत
पुलिस ने बताया कि बाद में पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल भी मौके पर पहुंचे। जहां पर जांच करने पर आरोपी ने पत्नी की हत्या की बात कही, जिस पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने अपराह्न शव को भोजगढ़ से कब्जे में लेकर बूंदी चिकित्सालय की मोर्चरी ले गए। जहां पर चिकित्सकों के बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम करवाया।
शव को मोर्चरी में ले जाया गया जहां पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। लोगों का कहना था कि आरोपी उसकी पत्नी के साथ पहले भी मारपीट करता था। वह समय पर खाना नहीं बनाने सहित कई मामलों को लेकर उसे विवाद करता था एवं मारपीट करता था। ऐसे में मंगलवार को मामला अधिक बढ़ गया एवं उसने पत्नी की हत्या कर दी। मृतिका के तीन बच्चे हैं।