ऐसे ही प्रोफेसर का ख्वाब संजोए झालावाड़ के अशोक मीणा घर से दूर यहां संगीत की शिक्षा प्राप्त करने के लिए आए लेकिन अब खुद को ठगा सा महसूस कर रहें है। बिते वर्षो से यह विभाग विद्यार्थियों को डिग्री देने की औपचारिकता मात्र बना है। यह आलम रहा तो बरसो ंसे संचालित विभाग मेें सुर-लय और ताल की जुगलबंदी मौन हो जाएगी। विभाग के प्रति रूचि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शिक्षको की भर्ती तो दूर यहां संगीत विभाग का कक्ष जर्जर अवस्था में है। एक कक्ष में ही यूजी-पीजी के विद्यार्थियों की क्लास ली जाती है उसका भी समय तय नही। एक मात्र प्रोफेसर विजेन्द्र गौतम के भरोसे यह विभाग है उनके पास भी दौहरी जिम्मेदारिया है ऐसे में एक प्रोफेसर द्वारा प्रथम वर्ष से लेकर एम.ए अंतिम वर्ष के छात्रों को पढाना असम्भव है। यहां स्थायी रूप से तबला वादक भी नही। संगीत के साजो-सामान भी धूल खा रहें है। सरकार की ओर से इनकी कला की कद्र सिर्फ इतनी ही है कि इन्हें राष्ट्रीय पर्वो की तैयारियों के लिए जरूर याद किया जाता है।
6 शिक्षक चाहिए एक विभाग के लिए-
क्वालिटी एजुकेशन के अनुसार विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए। एक विभाग के संचालन के लिए कम से कम एक प्रोफसर, २ ऐसासिएट, ३ असिसटेंट प्रोफेसर, अनिवार्य है। राजकीय महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी इस कदर है कि जल्द ही खाली पदों को नहीं भरा गया तो आगामी सत्र में विद्यार्थियों की संख्या नगण्य ही रह जाएगी।
कॉलेज में फिलहाल १२० से ज्यादा विद्यार्थी हैं जिनके भविष्य पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।
संगीत विभाग प्रोफेसर विजेन्द्र गौतम का कहना है कि संगीत विभाग में पदो की कमी को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। विद्यार्थियों का सिलेबस कम्पलीट नही हो पाने से परेशानी तो आती है फिर भी मेनेज करते है। छात्र संघ अध्यक्ष भगवत मीणा ने बताया कि लड़को के लिए संगीत विषय से पीजी करने के लिए बूंदी राजकीय महाविद्यालय एक मात्र विकल्प है, ग्रामीण क्षेत्र ही नही दूरदराज से यहां छात्र संगीत की शिक्षा लेने आते है। कई विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है, जो निजी सेक्टर में रूपए खर्च नही कर सकते। व्याख्यता की कमी के चलते इन छात्रों का भविष्य अंधकार में है इसको लेकर प्राचार्य को भी अवगत करवाया है।