scriptआकाशीय बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त, उपकरण जले | Patrika News
बूंदी

आकाशीय बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त, उपकरण जले

क्षेत्र के बलकासा गांव में मंगलवार देर रात को तेज मेघ गर्जना के साथ पक्के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया और करीब पांच मकानों के विद्युत उपकरण जलकर खराब हो गए।

बूंदीSep 04, 2024 / 07:41 pm

पंकज जोशी

आकाशीय बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त, उपकरण जले

कापरेन. आकाशीय बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त

कापरेन. क्षेत्र के बलकासा गांव में मंगलवार देर रात को तेज मेघ गर्जना के साथ पक्के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया और करीब पांच मकानों के विद्युत उपकरण जलकर खराब हो गए। एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई।
बलकासा सरपंच सावित्री मीणा ने बताया कि रात को तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से धनराज मीणा का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मकान में लगे विद्युत उपकरण जल गए और विद्युत लाइन जल गई। मकान के समीप ही स्थित बजरंग लाल के कच्चे मकान की दीवार ढह गई।
आकाशीय बिजली के असर से आसपास के चार मकानों के भी विद्युत उपकरण जल गए हैं। सरपंच ने बताया कि बिजली गिरने के दौरान परिवार के सभी सदस्य मकान के अंदर नीचे के कमरे में सो रहे थे और बिजली मकान के ऊपरी हिस्से में कोने पर लगे विद्युत लाइन पर गिरी। जिससे बड़ा हादसा टल गया और किसी को चोट नही आई है।

Hindi News / Bundi / आकाशीय बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त, उपकरण जले

ट्रेंडिंग वीडियो