बूंदी

सरकारी आगे, गैर सरकारी विद्यालयों ने नहीं दिखाई रुचि, 515 को अंतिम नोटिस जारी

जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की वन नेशन वन स्टूडेंट अपार आईडी जनरेशन नहीं करने को लेकर समग्र शिक्षा विभाग हरकत में आया है।

बूंदीJan 21, 2025 / 08:08 pm

पंकज जोशी

शिक्षा विभाग

बूंदी.गोठड़ा. जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की वन नेशन वन स्टूडेंट अपार आईडी जनरेशन नहीं करने को लेकर समग्र शिक्षा विभाग हरकत में आया है। विभाग द्वारा शत् प्रतिशत अपार आईडी नहीं बनाने वाले जिले के 515 विद्यालयों को अंतिम बार कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जानकारी अनुसार बूंदी ब्लॉक में 115, हिण्डोली में 121, केशवरायपाटन ब्लॉक में 120, नैनवां ब्लॉक में 92, तालेड़ा ब्लॉक 67 सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों को नेाटिस जारी किए गए है। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा विभाग द्वारा बूंदी जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नोटिस में बताया कि विद्यार्थी अपार आईडी जनरेशन की अत्यंत न्यून प्रगति से विभाग की कार्रवाई बाधित हो रही है। सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को नोटिस जारी करते हुए बताया कि इन विद्यालयों को पत्राचार एवं दूरभाष द्वारा बार-बार निर्देशित करने के बावजूद अपार आईडी कार्य शत् प्रतिशत नहीं किया गया है, जिसे राजकार्य के प्रति उदासीनता एवं घोर लापरवाही को दर्शाता है। अंतिम बार कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 जनवरी तक अपार आईडी शत् प्रतिशत जनरेट करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी अपार आईडी जनरेशन में लापरवाही बरतने पर विभाग लापरवाह विद्यालय संस्था प्रधानों के खिलाफ अनुसनात्मक कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिखेगा।
अब तक 65.42 प्रतिशत हुए
बूंदी जिले में वन नेशन वन स्टूडेंट अपार आईडी बनाने को लेकर गैर सरकारी विद्यालयों ने रुचि नहीं दिखाई हैं, जिसके चलते बूंदी जिले में सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के कुल विद्यार्थी 241113 में से 157733 की अपार आईडी बनी है, जो 65.42 प्रतिशत है। राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 74.82 फीसदी बच्चों एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत 49.81 फीसदी अपार आईडी बनी है।
अपार आईडी बनाने का कार्य पूरा नहीं होने से विभाग ने गंभीरता से लिया है। जिले के 515 सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 24 जनवरी तक अपार आईडी बनाने का लक्ष्य दिया है। उसके बाद संस्था प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा जाएगा। दिलीप सिंह गुर्जर, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा विभाग बूंदी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bundi / सरकारी आगे, गैर सरकारी विद्यालयों ने नहीं दिखाई रुचि, 515 को अंतिम नोटिस जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.