scriptदिनभर चलता रहा रिमझिम बारिश का दौर | Bundi News, Bundi Rajasthan News,went on all day,drizzling rain,round | Patrika News
बूंदी

दिनभर चलता रहा रिमझिम बारिश का दौर

जिले में शनिवार को मानसून मेहरबान रहा। शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश का दौर शनिवार शाम तक रुक-रुककर चलता रहा। इन्द्रगढ़ व नैनवां में झमाझम बारिश हुई, तो खेतों में पानी जमा हो गया।

बूंदीAug 01, 2021 / 07:53 pm

पंकज जोशी

दिनभर चलता रहा रिमझिम बारिश का दौर

दिनभर चलता रहा रिमझिम बारिश का दौर

दिनभर चलता रहा रिमझिम बारिश का दौर
पाण्डूला के खाळ में पशुपालक बहा, छात्र ने बचाया
इन्द्रगढ़ में पक्का मकान ढहा
बूंदी. जिले में शनिवार को मानसून मेहरबान रहा। शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश का दौर शनिवार शाम तक रुक-रुककर चलता रहा। इन्द्रगढ़ व नैनवां में झमाझम बारिश हुई, तो खेतों में पानी जमा हो गया। इंद्रगढ़ क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से शिवदान सागर तालाब, इंद्रायणी नदी, इंद्रायणी बांध आदि में पानी की आवक हुई। इंद्रगड़ कस्बे में बड़े जैन मंदिर के पास एक पक्का मकान ढह गया। पाण्डुला गांव के खाळ शाम साढ़े चार बजे के लगभग भैंस को निकालने के दौरान पशुपालक बह गया, जिसे एक छात्र ने बचाया। शनिवार को शाम 5 बजे तक बीते 24 घंटों में बूंदी में 24, तालेड़ा में 17, केशवरायपाटन में 54, इन्द्रगढ़ में 87, नैनवां में 78, हिण्डोली में 47 एमएम बारिश दर्ज की गई।
लाखेरी. कस्बे में इंद्रदेव मेहरबान रहे। बरसात से वातावरण में ठंडक दौड़ गई। लगातार हो रही बारिश से सडक़ पर पानी बह निकला। नालियां उफन गई। इस दौरान बाजारों से चहल -पहल गायब रही।
नैनवां. कस्बे में दिनभर रिमझिम बरसात की झड़ी लगी रही। रात दो बजे से ही रिमझिम बारिस शुरू हुई जो शाम तक जारी रही।
केशवरायपाटन. कस्बे में शनिवार को बारिश की झड़ी लगी रही। सावन की रिमझिम फुहारों का दौर दिनभर जारी रहा। बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। लोग घरों से नहीं निकले। नदी नालों में पानी की आवक शुरू हो गई।
इंद्रगढ़. तेज बारिश के बाद क्षेत्र के बांध और नदियों में पानी की आवक शुरू हो गई। शिवदान सागर तालाब, इंद्रायणी नदी, इंद्रायणी बांध में पानी आने से किसानों ने राहत महसूस की। कस्बे के बड़े जैन मंदिर के पास बल्लू खान के मकान का अगला हिस्सा भरभराकर ढह गया।
डाबी. बरड़ क्षेत्र में शनिवार अलसुबह से ही रुक रुककर रिमझिम बारिश होती रही। जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के कारण कामकाज भी प्रभावित हुए।
नोताड़ा. कस्बे सहित क्षेत्र में तेज बारिश का दौर जारी रहा। खेडिय़ा खाळ पर फिर पानी की आवक बनी रही। बारिश से कच्चे घरों को नुकसान हो गया।
बड़ानयागांव. क्षेत्र में दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। किसानों के चेहरों पर खुशी दौड़ गई।
बडाखेडा. दिनभर अभी तेज तो कभी धीमी गति से बारिश का दौर चलने से लोग घरों में ही दुबके रहे। खेतों में पानी भरने से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें दौड़ गई।
कापरेन. कस्बे सहित क्षेत्र में शनिवार को दिनभर बरसात का मौसम बना रहा। देर रात्रि से शुरू हुई बरसात शनिवार को दिनभर रुक रुककर जारी रही।
हिण्डोली. हिण्डोली कस्बे सहित आसपास के गांवों में शनिवार सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। हालांकि यहां दिनभर ग्रामीणों को तेज बारिश होने का इंतजार रहा। तेज बारिश के अभाव में नदी और बांधों में पर्याप्त पानी नहीं आया।
बारिश के बाद दो कच्चे मकान ढहे
लाखेरी. कस्बे में बारिश के बाद दो कच्चे मकान ढह गए। सखावदा ग्राम पंचायत के बडग़ांव के ग्यारसीलाल गुर्जर का मकान व भांडगवार के लड्डूलाल गुर्जर का मकान बारिश में ढह गया। मकान के गिरने के दौरान लड्डूलाल की पत्नी व बहू घर में काम कर रही थी। पंचायत अध्यक्ष राजेश मीणा ने मुआवजे की मांग रखी।

Hindi News / Bundi / दिनभर चलता रहा रिमझिम बारिश का दौर

ट्रेंडिंग वीडियो