scriptसुरक्षा दीवार बने तो सुरक्षित हो टीला | Bundi News, Bundi Rajasthan News,security wall,if you become,be safe m | Patrika News
बूंदी

सुरक्षा दीवार बने तो सुरक्षित हो टीला

केशव मंदिर वाले टीले को सुरक्षित करने के लिए बुर्जों से आगे सुरक्षा दीवार की दरकार है। चार सौ साल पहले मंदिर निर्माण के समय केशव मंदिर के सहारे मंदिर की सुरक्षा के लिए ( बुर्जें ) परकोटा बनाया था।

बूंदीAug 08, 2021 / 09:55 pm

पंकज जोशी

सुरक्षा दीवार बने तो सुरक्षित हो टीला

सुरक्षा दीवार बने तो सुरक्षित हो टीला

सुरक्षा दीवार बने तो सुरक्षित हो टीला
केशवरायपाटन. केशव मंदिर वाले टीले को सुरक्षित करने के लिए बुर्जों से आगे सुरक्षा दीवार की दरकार है। चार सौ साल पहले मंदिर निर्माण के समय केशव मंदिर के सहारे मंदिर की सुरक्षा के लिए ( बुर्जें ) परकोटा बनाया था। इसके बाद नगर पालिका की ओर से बुर्जों के आगे टीले की मिट्टी का कटाव रोकने के लिए बनाई दीवार ढह गई। पुराने पुलिस थाने के पिछवाड़े पालिका प्रशासन ने एक वर्ष पहले बनाई घटिया दीवार ठेकेदार ने बिना नींव के खड़ी कर दी जो पहली बारिश में ही धराशायी हो गई। इस दीवार के नीचे पुरानी दीवार बनी हुई थी। इस दीवार के गिरने से केवट समाज के सात सदस्यों की मृत्यु हो गई।
मकानों को खाली करवाया
चंबल नदी किनारे जैन मंदिर के सामने बसे केवट परिवारों को प्रशासन ने मकान खाली करवा कर अस्थाई रूप से आश्रय स्थल पर रुकवाया है। यह क्षेत्र दीवार गिरने के बाद अति संवेदनशील हो गया था। प्रशासन ने दीवार के नीचे दबने वाले दो परिवारों के सदस्यों को श्रीराम धर्मशाला में रुकवाया है।

Hindi News / Bundi / सुरक्षा दीवार बने तो सुरक्षित हो टीला

ट्रेंडिंग वीडियो