scriptनदी का पानी विद्यालय में घुसा, खराब हुआ विद्यालय रिकॉर्ड | Bundi News, Bundi Rajasthan News, School Records, Principal, Material, | Patrika News
बूंदी

नदी का पानी विद्यालय में घुसा, खराब हुआ विद्यालय रिकॉर्ड

कस्बे में घोडापछाड़ नदी का पानी आने से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन में पानी जमा हो गया, इससे विद्यालय रिकॉर्ड भीग गया।

बूंदीAug 07, 2021 / 06:28 pm

Narendra Agarwal

नदी में पानी विद्यालय में घुसा, खराब हुआ विद्यालय रिकॉर्ड

नदी में पानी विद्यालय में घुसा, खराब हुआ विद्यालय रिकॉर्ड

बरुन्धन. कस्बे में घोडापछाड़ नदी का पानी आने से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन में पानी जमा हो गया, इससे विद्यालय रिकॉर्ड भीग गया। कार्यवाक प्रधानाचार्य रणजीत मीणा ने बताया कि एक कक्ष में रखी विद्यार्थियों के लिए आई पुस्तकें भीग गई। यहां अन्य सामग्री और राशन भी खराब हो गया। पोषाहार प्रभारी शिवराज मीणा ने बताया कि बच्चों के लिए रखा गेहूं और अन्य सामग्री खराब हो गई। आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या तीन की कार्यकर्ता नेहा राव ने बताया कि बच्चों की पुस्तके और रिकॉर्ड भीग गया।
जर्जर घर ने बढ़ाई चिंता
नोताडा. बारिश से लगातार दीवारे ढह रही, लेकिन यहां जर्जर मकान को नहीं हटा रहे।
कस्बे में शितला माता चौक में एक दो मंजिला मकान जर्जर होकर गिरने के कगार पर आ गया। इससे आस-पास के लोगों में दुर्घटना का अंदेशा बना रहने लग गया। इधर, बारिश का पानी जमा रहने से राशन के लिए फेरा लगाकर ग्रामीणों को लक्ष्मीपुरा पहुंचना पड़ा।

Hindi News / Bundi / नदी का पानी विद्यालय में घुसा, खराब हुआ विद्यालय रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो