scriptपौधारोपण किया, सार संभाल की ली जिम्मेदारी | Bundi News, Bundi Rajasthan News,planted saplings,took care of the ess | Patrika News
बूंदी

पौधारोपण किया, सार संभाल की ली जिम्मेदारी

उपखण्ड क्षेत्र की लबान ग्राम पंचायत में रविवार को बापू वाटिका बनाई और पौधारोपण किया।

बूंदीAug 02, 2021 / 08:03 pm

पंकज जोशी

पौधारोपण किया, सार संभाल की ली जिम्मेदारी

पौधारोपण किया, सार संभाल की ली जिम्मेदारी

पौधारोपण किया, सार संभाल की ली जिम्मेदारी
लाखेरी. उपखण्ड क्षेत्र की लबान ग्राम पंचायत में रविवार को बापू वाटिका बनाई और पौधारोपण किया।
सरपंच बुद्धिप्रकाश मीणा ने उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में नीम का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। बाद में अन्य शिक्षकों ने भी 4 दर्जन से अधिक पौधें रोपे। उनकी सार-संभाल की जिम्मेदारी ली। सरपंच मीणा ने बताया कि अभियान के तहत 500 पौधे रोपे जाएंगे। जिन्हें ग्राम पंचायत क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर रोपा जाएगा। इस दौरान प्रधानाचार्य चेतना बंसीवाल, रामेश्वर प्रसाद, राममहेश मीणा, रामकरण मीणा, ग्राम विकास अधिकारी हनुमान बैरवा, एलडीसी मोतीलाल प्रजापत, उपसरपंच कन्हैयालाल मेहरा, वार्ड पंच मोहन लाल मीणा, राजाराम गोचर, कुंजबिहारी मीणा मौजूद थे।
रामगंजबालाजी. कस्बे के मुक्तिधाम परिसर में रविवार को पौधारोपण किया गया। शुरुआत में सरपंच रामलाल सैनी ने की। यहां ग्राम विकास अधिकारी रानू सिंह, मनवीर सिंह, उमा शंकर नागर, विप्लव सिंह आदि मौजूद रहे। उमरच देवरिया धाम में सरपंच रामलाल सैनी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर जयराम दास, अणदीलाल मेघवाल, शंकरलाल पासवान, रोडू लाल मेघवाल, दीपक मेघवाल, महावीर सिंह, कालू भील, रमेश मेघवाल, मनमोहन मेघवाल आदि ने पौधारोपण किया।
संघटना ने स्थापित की तीर्थंकर वाटिका, 24 भगवान के नाम से लगाए पौधे
बूंदी. भारतीय जैन संघटना की ओर से वन महोत्सव के तहत नैनवां रोड स्थित बड़ारामद्वारा गोशाला में तीर्थंकर वाटिका की शुरुआत की। संघटना की ओर से यहां 24 तीर्थंकर भगवान के नाम से एक-एक पौधा लगाया गया। गौशाला के संंचालक आत्माराम महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम की शुरुआत की। पौधों की सार-संभाल की जिम्मेदारी ली गई। इस दौरान संघटना के प्रदेश सचिव आदित्य भंडारी, अध्यक्ष महेश पाटोदी, सचिव अशोक जैन, उपाध्यक्ष नरोत्तम जैन, कोषाध्यक्ष महेश जैन, प्रमोद कासलीवाल, अरुण जैन, उम्मेद जैन आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Bundi / पौधारोपण किया, सार संभाल की ली जिम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो