scriptएक करोड़ से बने आइसीयू भवन की टपकने लगी छत | Bundi News, Bundi Rajasthan News,made of one crore,of ICU building,lea | Patrika News
बूंदी

एक करोड़ से बने आइसीयू भवन की टपकने लगी छत

जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में हाल ही बने एक करोड़ रुपये की लागत के आइसीयू भवन की छत टपक गई। वार्ड में बेडों पर पानी आ गया।

बूंदीAug 07, 2021 / 07:02 pm

पंकज जोशी

एक करोड़ से बने आइसीयू भवन की टपकने लगी छत

एक करोड़ से बने आइसीयू भवन की टपकने लगी छत

एक करोड़ से बने आइसीयू भवन की टपकने लगी छत
प्रतीक्षालय की टूटी टाइल्स, जिला अस्पताल के नए आइसीयू वार्ड के हाल
बूंदी. जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में हाल ही बने एक करोड़ रुपये की लागत के आइसीयू भवन की छत टपक गई। वार्ड में बेडों पर पानी आ गया। प्रतीक्षालय की टाइल्स टूटकर जमीन पर गिर गई। गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई। निर्माण में रही खामियां बारिश में खुलकर सामने आ गई। इस नए आइसीयू का बीते दिनों में राज्यमंत्री अशोक चांदना ने लोकार्पण किया था। भवन पहली बारिश भी नहीं झेल सका। ऐसे में इसके अधिक वर्षों तक ठीक रहने पर सवाल खड़े हो गए। इधर, अस्पताल प्रशासन की माने तो लगातार बारिश से ऐसा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आइसीयू की जरूरत को देखते हुए यहां अस्पताल के ट्रोमा वार्ड के पास ही वातानुकूलित भवन बनाया गया। भवन के बनने के बाद 9 बेड लगाए गए। इसमें मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए भी प्रतीक्षालय बनाया गया था। करीब दो माह पहले ही इसका उद्घाटन हुआ। अब बारिश ने निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोल दी। आइसीयू वार्ड की छत में से पानी टपकने लग गया। चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुड़े माधव प्रसाद विजयवर्गीय ने बताया कि आमजन की राहत के लिए नया आइसीयू वार्ड बनाया गया था, लेकिन कई खामियां रहने से छतों से पानी व टाइल्स टूटकर नीचे गिर गई। जिला प्रशासन इस पर ध्यान देकर इससे दुरूस्त कराए। वहीं जिम्मेदारों पर कार्रवाई हों। भवन के बारिश में टपकने से आगे भी उपकरणों के खराब होने की आशंका बनी रहेगी।
‘नए आइसीयू वार्ड का भवन बनने के दौरान छत पर फायर सिस्टम लगाने के लिए गड्ढे खोदे गए थे जो यों ही छोड़ दिए गए। जिसके चलते छतों से पानी टपकने लग गया। संबंधित ठेकेदार को इसे सही करने के निर्देश दे दिए।’
डॉ.प्रभाकर विजय, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, सामान्य चिकित्सालय बूंदी

Hindi News / Bundi / एक करोड़ से बने आइसीयू भवन की टपकने लगी छत

ट्रेंडिंग वीडियो