scriptपहली बारिश में ही भरा अण्डरपास में पानी | Bundi News, Bundi Rajasthan News,in the first rain,full,water in the u | Patrika News
बूंदी

पहली बारिश में ही भरा अण्डरपास में पानी

क्षेत्र के दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग पर बाझरली अण्डरपास में पहली बारिश में ही पानी आ जाने से मुसीबत बढऩे लगी है। क्षेत्रीय ग्रामीण रामसिंह चौधरी, मुकेश बोहरा आदि ने बताया कि हर वर्ष बारिश से अण्डरपास में पानी भरने की समस्या हो जाती है, जो गर्मी तक चलती है।

बूंदीJun 30, 2021 / 09:32 pm

पंकज जोशी

पहली बारिश में ही भरा अण्डरपास

पहली बारिश में ही भरा अण्डरपास

पहली बारिश में ही भरा अण्डरपास में पानी
नोताड़ा. क्षेत्र के दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग पर बाझरली अण्डरपास में पहली बारिश में ही पानी आ जाने से मुसीबत बढऩे लगी है। क्षेत्रीय ग्रामीण रामसिंह चौधरी, मुकेश बोहरा आदि ने बताया कि हर वर्ष बारिश से अण्डरपास में पानी भरने की समस्या हो जाती है, जो गर्मी तक चलती है। पानी भर जाने पर यहां डीजल इंजन लगाकर पानी निकाला जाता है। इसको लेकर कई बार प्रशासन को भी अवगत करवा, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने इसका स्थायी समाधान करवाने की मांग की।
इन्हें होती परेशानी
इस अण्डरपास से बाझरली, कंवरपुरा, अमरपुरा, नोताड़ा, धरावन, मालिकपुरा, रघुनाथपुरा, खेडीयामान, खेडीया दुर्जन, चौंतरा का खेड़ा, लक्ष्मीपुरा, डगारिया आदि गांवों के राहगीर इस रास्ते से होकर कापरेन कोटा जाते आते जाते हैं, लेकिन बारिश में अधिक पानी होने की वजह से देहीखेड़ा फाटक पर होकर गुजरना पड़ता है।


एसएनओ व डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने चिकित्सालय का किया निरीक्षण
तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए चिकित्सालय में सुविधा बढ़ाने के लिए निर्देश
हिण्डोली. हिण्डोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार शाम को एसएनओ व डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका को देखते हुए चिकित्सालय का निरीक्षण किया एवं यहां पर आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की आवश्यक निर्देश दिए। एसएनओ से डॉ. अभिनव अग्रवाल व डॉ ऋषि डब्ल्यूएचओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। बैठक में उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, बीसीएमओ डॉ जगबीर सिंह ,चिकित्सालय प्रभारी बद्री विशाल मूंदड़ा आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Bundi / पहली बारिश में ही भरा अण्डरपास में पानी

ट्रेंडिंग वीडियो