scriptकर्मचारियों को मिले पुराना भुगतान और पेंशन | Bundi News, Bundi Rajasthan News,get employees,old payment,and pension | Patrika News
बूंदी

कर्मचारियों को मिले पुराना भुगतान और पेंशन

राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन की ओर से सेवानिवृत कर्मचारियों को पूरा भुगतान, वेतन पेंशन एवं नई गाडिय़ों की खरीद कर कर्मचारियों की भर्ती आदि मांगों को लेकर शुक्रवार को रोडवेज बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन किया।

बूंदीAug 07, 2021 / 07:07 pm

पंकज जोशी

कर्मचारियों को मिले पुराना भुगतान और पेंशन

कर्मचारियों को मिले पुराना भुगतान और पेंशन

कर्मचारियों को मिले पुराना भुगतान और पेंशन
रोडवेज बस स्टैंड पर किया विरोध प्रदर्शन
बूंदी. राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन की ओर से सेवानिवृत कर्मचारियों को पूरा भुगतान, वेतन पेंशन एवं नई गाडिय़ों की खरीद कर कर्मचारियों की भर्ती आदि मांगों को लेकर शुक्रवार को रोडवेज बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन किया।
कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी का आरोप लगाया। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
राधेश्याम वशिष्ठ की अगुवाई में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष बद्रीलाल शृंगी, शाखा सचिव मोहनलाल शर्मा, राकेश शर्मा, रघुवीर सिंह हाड़ा, भीम शंकर शर्मा, रामपाल वर्मा, सत्यनारायण मीणा, प्रेमचंद कुमार, नारायण राठौर, नवल सैनी, वाजिद अली आदि मौजूद रहे।
रोडवेज के संयुक्त मोर्चा कर्मचारियों ने किया अद्र्धनग्न प्रदर्शन
बूंदी. राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा (एटक, सीटू, आरएस आरटीसी रिटायर्ड एम्पलॉइज एसोसिएशन सेवानिवृत कर्मचारियों की कल्याण समिति) के आह्वान पर दो माह (जून व जुलाई)के वेतन व पेंशन के भुगतान व 60 माह से बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभों में से एक माह की राशि के तुरंत भुगतान को लेकर शुक्रवार को सेवारत व सेवानिवृत कर्मचारियों ने बस स्टैंड पर अद्र्धनग्न प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने राज्य सरकार व निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मांगों को नहीं मानने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस दौरान कल्याण सीमित से रामपाल, भीम सिंह, एटक से हबीब खान, राम सिंह, सीटू से जाकिर हुसैन आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Bundi / कर्मचारियों को मिले पुराना भुगतान और पेंशन

ट्रेंडिंग वीडियो