scriptलॉकडाउन के दौरान बाहर से आए व्यक्ति की सूचना प्रशासन को दें | Bundi News, Bundi Rajasthan News,During lockdown,From outside,Give inf | Patrika News
बूंदी

लॉकडाउन के दौरान बाहर से आए व्यक्ति की सूचना प्रशासन को दें

लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से आ रहे राजस्थान के मूल निवासियों के संबंध में जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने राज्य सरकार के दिशा-निर्देश जारी किए।

बूंदीApr 29, 2020 / 05:59 pm

पंकज जोशी

लॉकडाउन के दौरान बाहर से आए व्यक्ति की सूचना प्रशासन को दें

लॉकडाउन के दौरान बाहर से आए व्यक्ति की सूचना प्रशासन को दें

लॉकडाउन के दौरान बाहर से आए व्यक्ति की सूचना प्रशासन को दें
– दूसरे राज्यों से आने वाले राजस्थान वासियों के संबंध में जारी किए दिशा-निर्देश
बूंदी. लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से आ रहे राजस्थान के मूल निवासियों के संबंध में जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने राज्य सरकार के दिशा-निर्देश जारी किए। लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से निजी वाहनों, साधनों से बूंदी जिले में आ रहे राजस्थान के निवासियों के सीधे अपने घर पहुंचने की स्थिति के मद्देनजर इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन तक पहुंचे। इसके लिए स्थानीय स्तर पर मोहल्लों एवं गांवों में सुदृढ़ सूचना तंत्र स्थापित करें। इस अवधि में कोई भी नया व्यक्ति जिले की सीमा में प्रवेश करने पर उसकी सूचना स्थानीय प्रशासन तक जरूर पहुंचाएं।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के सभी पटवारी अपने-अपने संबंधित पटवार मण्डल के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। उनके पास ऐसी कोई भी सूचना उपलब्ध होते ही तत्काल संबंधित तहसीलदार व उपखण्ड अधिकारी को उपलब्ध कराएं। संबंधित बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) इस कार्य के लिए संबंधित पटवारी, बीएलओ, पंचायत स्तरीय कोर कमेटी को उक्त कार्य के लिए निर्देशित करने के लिए आदेश जारी करेंगे।
ठहराव के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाएं
जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि बूंदी जिले के जिन गांवों में वहां के स्थानीय लोग बाहर से आ रहे उन्हें गांव में प्रवेश करने नहीं करने दे रहे तो वहां के किसी स्कूल आदि भवन में क्वारेंटाइन सेंटर बनाए। उनके खाने-पीने की व्यवस्था करें।

Hindi News / Bundi / लॉकडाउन के दौरान बाहर से आए व्यक्ति की सूचना प्रशासन को दें

ट्रेंडिंग वीडियो