अतिवृष्टि से हुए खराबे का मुआवजा और फर्जी तरीके से बीमा राशि उठाने वाले भू-माफियाओं पर ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा ने सोमवार को यहां कलक्ट्रेट में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
बूंदी•Aug 17, 2021 / 07:16 pm•
पंकज जोशी
सर्वे कराकर काश्तकारों को जल्द दिलाओ मुआवजा
सर्वे कराकर काश्तकारों को जल्द दिलाओ मुआवजा
भाजपा ने जिला कलक्ट्रेट पर किया विरोध प्रदर्शन
जुलूस के रूप में पहुंचे, गेट पर रोका तो धरना देकर बैठे
बूंदी. अतिवृष्टि से हुए खराबे का मुआवजा और फर्जी तरीके से बीमा राशि उठाने वाले भू-माफियाओं पर ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा ने सोमवार को यहां कलक्ट्रेट में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शहर के आजाद पार्क से जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां गेट पर रोकने पर धरना देकर बैठ गए और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाए। पुलिस के अधिकारियों के भीतर नहीं जाने पर आक्रोश फूट पड़ा। कार्यकर्ता गेट पर चढकऱ विरोध प्रदर्शन करने लगे। तब उन्हें कलक्टर कक्ष के बाहर तक आने की इजाजत दी गई। यहां भाजपा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल ने ज्ञापन पढकऱ सुनाया। ज्ञापन में बताया कि बीते दिनों अतिवृष्टि से किसानों की फसलें चौपट हो गई। जिसका सर्वे कराकर मुआवजा दिलाएं। बारिश में कई लोगों के घर ढह गए, जिन्हें अब सिर छिपाने की ठोर भी नहीं मिल रही। ऐसे लोगों को मकान मिले।
बारिश में किसानों के मवेशियों की मौत हो गई। कई जने हादसों के शिकार हो गए। मृतकों के आश्रितों को दस-दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। भाजपा ने भू-माफिया गिरोह के बीमा कम्पनी और सरकार से मिलकर फर्जी तरीके से बीमा राशि उठाने का विरोध किया।
इस पर रोक की मांग की
बूंदी के जैतसागर झील के नाले से अतिक्रमण हटाने, बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों को ठीक कराने और शहर के चित्तौड़ रोड क्षेत्र में बरसाती नाले के निर्माण की मांग रखी।
भाजपा ने किसानों की फसलों में खराबे का प्रारंभिक आकलन कम भेजने का भी विरोध किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांग पर गौर नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर एयू खान ने कक्ष से बाहर आकर लिया। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजबाला गुप्ता, जिला महामंत्री योगेन्द्र शृंगी, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, बूंदी शहर अध्यक्ष महावीर खंगार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नूपुर मालव आदि सहित कई भाजपा प्रतिनिधि मौजूद थे।
Hindi News / Bundi / सर्वे कराकर काश्तकारों को जल्द दिलाओ मुआवजा
बूंदी
बुवाई से लेकर उपज बेचने तक भटक रहा अन्नदाता
15 hours ago