बूंदी में शवों की बेकद्री के लगातार सामने आते मामलों के बाद अब नगर परिषद प्रशासन ने जिला चिकित्सालय परिसर और मुक्तिधाम में सूचना बोर्ड लगवा दिए। संक्रमण से मरने वालों के शवों को मुक्तिधाम तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस और उसके अंतिम संस्कार के लिए लकडिय़ों की नि:शुल्क व्यवस्था नगर परिषद करेंगी।
बूंदी•May 10, 2021 / 08:45 pm•
पंकज जोशी
बूंदी में अब नहीं होगी शवों की बेकद्री, नगर परिषद ने लगाए सूचना बोर्ड
बूंदी में अब नहीं होगी शवों की बेकद्री, नगर परिषद ने लगाए सूचना बोर्ड
राजस्थान पत्रिका की खबर का असर
कंट्रोल रूम को किया प्रभावी, एम्बुलेंस और लकडिय़ों की नि:शुल्क व्यवस्था
बूंदी. बूंदी में शवों की बेकद्री के लगातार सामने आते मामलों के बाद अब नगर परिषद प्रशासन ने जिला चिकित्सालय परिसर और मुक्तिधाम में सूचना बोर्ड लगवा दिए। संक्रमण से मरने वालों के शवों को मुक्तिधाम तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस और उसके अंतिम संस्कार के लिए लकडिय़ों की नि:शुल्क व्यवस्था नगर परिषद करेंगी। इसके लिए नगर परिषद ने जो भूरागणेश के निकट कंट्रोल रूम बना रखा था उसकी व्यवस्थाएं और सुदृढ़ कर दी। अधिशासी अभियंता अरुणेश शर्मा को प्रभारी बना दिया गया। कंट्रोल रूम पूरे समय प्रभावी रहेगा।
यहां दे सूचना
जिला चिकित्सालय से शव को मुक्तिधाम तक पहुंचाने और अंतिम संस्कार के लिए लकडिय़ों की व्यवस्था के लिए सूचना 0747-2444700 पर दे सकेंगे।
पत्रिका ने उठाया था मामला
बूंदी में संक्रमण से मौत के बाद शवों की बेकद्री का मामला राजस्थान पत्रिका ने उठाया। पत्रिका ने अपने 8 मई के अंक में ‘बूंदी में हो रही संक्रमण से मौत पर शवों की बेकद्री’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर मुद्दे को उठाया था। पत्रिका ने बताया था कि जिम्मेदारों के ध्यान नहीं देने से बूंदी में संक्रमण से मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए शवों की बेकद्री होना शुरू हो गई।
Hindi News / Bundi / बूंदी में अब नहीं होगी शवों की बेकद्री, नगर परिषद ने लगाए सूचना बोर्ड